कोई रेस तो है सामने !!!
किसके साथ ?
क्यों ?
कब तक ? - पता नहीं !
पर सरपट दौड़ की तेज़, तीखी आवाज़ से
बहुत घबराहट होती है !
प्रश्न डराता है,
नहीं दौड़ पाए तो,
अचानक गिर गए तो,
बहुत पीछे रह गए तो ....
तो क्या ?
सबसे आगे आना जीत है
लेकिन सब तो सबसे आगे नहीं होते
और चूक जाना
उस वक्त का परिणाम है
पूरी ज़िंदगी कोई नहीं तय करता,
हो भी नहीं सकता !
मिनट मिनट में बाज़ी पलटती है
धावक बदलते हैं
कब किसकी जुबान पर
किसके नाम का पताका फहरेगा,
कोई नहीं जानता !
सारी सीख,
सारे समझौतों के बाद भी
एक रेस जारी है ...
यकीनन कोई रुका हुआ लग रहा है
लेकिन वह रुका नहीं है !
नहीं चाहकर भी
वह दौड़ रहा है
पांव हों ना हों,
दौड़ चल रही है,
किसी भी एक की जीत
हमेशा तय नहीं
फिक्सिंग भी तो है !!!
झल्लाहट हो,
रोना पड़े,
सबकुछ रुका हुआ प्रतीत हो
... पर दौड़ना है,
दौड़ जारी है !!!
रश्मि प्रभा