18 सितंबर, 2019

ज़िन्दगी एक चमत्कार




दिल कर रहा है,
मन की तमाम विपरीत स्थितियों से,
खुद को अपरिचित कर लूँ,
बैठ जाऊँ किसी नदी के किनारे
और पूछूं,
मछली मछली कितना पानी ।
नदी में पैर डालकर छप छप करूँ,
कागज़ की नाव में रखकर कुछ सपने
नदी में डाल दूँ,
देखती रहूँ उसकी चाल
तबतक,जबतक वह चलने का मनोबल रखे !
डूबना तो सबको है एक दिन,
कागज़ की नाव भी डूबेगी,
पर इतना प्रबल विश्वास है
कि जिस छोर भी डूबेगी,
वहाँ सपनों को एक आधार दे जाएगी ।
जी हाँ,
ज़िन्दगी एक चमत्कार है,
रहस्यों का भंडार है,
मिलिए एकांत से
- देखिए चमत्कार,
मन की विपरीत स्थितियों को मिलेगी अनुकूलता,
...मेरा यह विश्वास न कभी डगमगाया था,
न डगमगाएगा,
खुद आजमा लीजिये,
फिर कीजिये उसे साझा,
... बिना किसी बाधा के,
यह है एक सहज रास्ता। ...

7 टिप्‍पणियां:

  1. चमत्कार पर यकीन है तभी तो साँसों की डोर नहीं टूटती है...

    जवाब देंहटाएं
  2. रास्ते सहज होते हैं बस हम असहज हो जाते हैं।

    जवाब देंहटाएं
  3. आपकी सकारात्मक सोच को सलाम❤️

    जवाब देंहटाएं
  4. खुद से मिल पाने का खुद से बतिया लेने का और खुद में खुदी को ढूँँढ लेने का सलीका सीखना है मुझे आपसे ! सिखाएंगी ना मुझे !

    जवाब देंहटाएं
  5. ऐसी सहजता से कहना भी चमत्कार से कम है क्या ।

    जवाब देंहटाएं

दौड़ जारी है...

 कोई रेस तो है सामने !!! किसके साथ ? क्यों ? कब तक ? - पता नहीं ! पर सरपट दौड़ की तेज़, तीखी आवाज़ से बहुत घबराहट होती है ! प्रश्न डराता है,...