02 फ़रवरी, 2020

शोर में खुद को डुबोते लोग !




 जब जब मन का दरवाजा खोलकर
बाहर देखा है
एक बेबस शोर देखा है
और उस शोर में खुद को डुबोते लोग !
इन्हें देखकर,
कोई धारणा मत बनाओ
सब के सब हारे हुए हैं
और खुश होने के उपक्रम में
लगे हुए हैं ।
कोई समन्दर की लहरों की शून्यता में
एक नन्हीं सी लहर ढूँढ रहा है
कोई बंजारों को देखते हुए
खुद की ज़िन्दगी को मायने दे रहा है
कोई कपड़ों की दुकान में
लिए जा रहा है कपड़े ...और और और
उदासीन भाव से सोने की कीमत
और अपने पर्स में तालमेल बिठा रहा है ।
मॉडल सी चाल पर
लम्बी साँसों के आने जाने की रस्म निभाते हुए
खुद को सहज बनाने की चेष्टा कर रहा है ।
सब बेखबर से
एक दूसरे को देख रहे हैं,
सवालों की रुई धुन रहे हैं
इसकी ज़िन्दगी तो बहुत अच्छी होगी ?
क्या इसने मेरे दर्द को पहचान लिया ?
दर्द कहूँ या बेतरतीब सी ज़िन्दगी !
ईएमआई भरते हुए
घर से सड़कों की खाक छानते हुए
सब कितने बेघर से हैं ।
बाहर का खाना
लिफ्ट में किसी को देखकर
यूँ ही मुस्कुरा देना
कितना बनावटी हो गया है सबकुछ
खुद को विशेष बनाते हुए
समय के साथ चलने की शाबाशी पाने के लिए !!
न चाय में खुशी
न कॉफी बनाने की नोकझोंक
न सुकून से किसी के गले लगने का वक़्त
जो है
बस रिझाने,बहलाने का उपक्रम है
सच पूछो तो बेवकूफ बनाने का -
घर,बाहर
बच्चे,पति-पत्नी
माँ-बाप !
...रिश्तेदारों से अब मिलना ही कौन चाहता है ?
पड़ोसी के घर हमेशा बन्द रहते हैं
घंटी बजने से उकताहट होती है,
लेकिन कोई आ ही गया
तो "हाय" की चीख के साथ
एक अभिनय शुरू कर देते हैं ।
क्या लेंगे ?
चाय,कॉफी, कोल्ड ड्रिंक,जूस...
पहले तो बस चाय बनकर आ जाया करती थी
थाली या ट्रे में चाय छलक भी जाये
तो कोई बात नहीं थी
अब तो हर बात में मीनमेख ।
तो यारा,
कौन इतना सुने,
अच्छा ही है न
कि जागती सड़कों की तरह
अब हम भी जागने लगे हैं
पार्टी और एक खोज में
रोबोट हो गए हैं ...

6 टिप्‍पणियां:

  1. सब के सब हारे हुऐ हैं। रोबोट हो गये हैं। सटीक।

    जवाब देंहटाएं



  2. आपकी लिखी रचना आज "पांच लिंकों का आनन्द में" बुधवार 5 फरवरी 2020 को साझा की गई है......... http://halchalwith5links.blogspot.in/ पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!



    जवाब देंहटाएं
  3. वाह!!बहुत खूब ! सही में जिंदगी रोबोटिक हो गई है ।

    जवाब देंहटाएं
  4. आज का सत्य ,सबकुछ सभी का इसी लय पर चल रहा है कमोबेश।

    जवाब देंहटाएं
  5. समय बदल रहा है क्योंकि उसे बदलने के सिवाय कुछ आता ही नही...

    जवाब देंहटाएं
  6. If you're trying to lose weight then you certainly need to start using this brand new custom keto meal plan diet.

    To create this service, certified nutritionists, personal trainers, and top chefs have united to develop keto meal plans that are efficient, painless, price-efficient, and delightful.

    From their first launch in 2019, 1000's of people have already remodeled their body and well-being with the benefits a certified keto meal plan diet can provide.

    Speaking of benefits: in this link, you'll discover 8 scientifically-proven ones given by the keto meal plan diet.

    जवाब देंहटाएं

एहसास

 मैंने महसूस किया है  कि तुम देख रहे हो मुझे  अपनी जगह से । खासकर तब, जब मेरे मन के कुरुक्षेत्र में  मेरा ही मन कौरव और पांडव बनकर खड़ा रहता...