"पुष्प की अभिलाषा" से मेरा क्या वास्ता था
अपनी तो बस एक चाह थी
छोटी सी पर बहुत बड़ी ...
कि मैं बनूं,
अल्हड, अगराती पुरवा का
बेफिकर, बेखौफ, बिंदास झोंका
दरवाज़ा चाहे जिसका भी हो,
उसकी सांकल खटखटा दूं
और दरवाज़े के खुलते ही
जब तक कोई संभले,
शैतान बच्चे की तरह -
करीने से रखी सारी चीज़ें बिखेर दूं,
मेरी धमाचौकड़ी से जो मचे
अफरातफरी...सामान सहेजने की
तो मैं शोखी का जामा पहनकर
ज़ोर से खिलखिलाऊं !
बन जाऊं ---
केदार की बसंती बंजारन
जायसी की कलम से निकला
वो भ्रमर, वो काग
कालिदास का मेघ
प्रियतम का संदेश सुनाता,
गाता मेघराग
पहाड़ों के कौमार्य में पली
वादियों के यौवन में ढली
शिवानी की अनिंद्य सुंदरी नायिका !
.........
बारिश ठहरने के बाद
आहिस्ता आहिस्ता टपकती बूंदों की
नशीली आवाज़ की तरह,
मिल जाए कोई
इश्क - सा !
पकड़ ले मेरा हाथ
और कहे,
' थम भी जा बावरी !
थक जाएगी,
आ, थोड़ा बैठ जा
चल मेरे संग
एक प्याली चाय
आधी- आधी पी लें ...
पर ज़रा रुक,
मैं बंद कर लूं खिड़कियां
वरना निकल जाएगी तू !
......
बता तो सही,
नदी, नालों, पहाड़ों को पार करते
सुदीर्घ यात्रा तय कर
हंसिनी सी,
मानसरोवर के तीर जा पहुंचती है .....
क्या तलाश रही है ?
खुद को ?
मिल जाएगी क्या ऐसे ?
खुद से ?
अकेली ही ? '
और मैं !
पुरवा का परिधान उतार कर
उस माहिया,
उस रांझणा के पन्नों पर
स्याही सी बिखर जाऊं
.....
मेरे अंदर की पुरवाई ने
चाहा तो ऐसा ही था !
शोर से अधिक एकांत का असर होता है, शोर में एकांत नहीं सुनाई देता -पर एकांत मे काल,शोर,रिश्ते,प्रेम, दुश्मनी,मित्रता, लोभ,क्रोध, बेईमानी,चालाकी … सबके अस्तित्व मुखर हो सत्य कहते हैं ! शोर में मन जिन तत्वों को अस्वीकार करता है - एकांत में स्वीकार करना ही होता है
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
ख्वाबों का कुंभ
ख्वाबों का कुंभ क्या लगा मेरे सारे ख्वाब मचल उठे हमें भी डुबकी लगानी है । मैंने कहा भी, बड़ी भीड़ होगी ख्वाबों की कहीं तुम गुम न हो जाओ, या फ...
-
भगवान ने कहा, मुझको कहाँ ढूंढे - मैं तो तेरे पास हूँ । बन गया एक पूजा घर, मंदिर तो होते ही हैं जगह जगह । अपनी इच्छा के लिए लोगों न...
-
मन को बहलाने और भरमाने के लिए मैंने कुछ ताखों पर तुम्हारे होने की बुनियाद रख दी । खुद में खुद से बातें करते हुए मैंने उस होने में...
अहा! आभिलाषा बूँद की, पुरवा की ...
जवाब देंहटाएंबेहद खूबसूरत!
कितनी खूबसूरत और मासूम सी चाह । टपकती बूंद की नशीली आवाज़ ..बहुत प्यार रूपक ।
जवाब देंहटाएंबहुत प्यारी रचना ।
और मैं !
जवाब देंहटाएंपुरवा का परिधान उतार कर
उस माहिया,
उस रांझणा के पन्नों पर
स्याही सी बिखर जाऊं
मधुर अहसास जगाती पंक्तियां...
आपकी इस प्रस्तुति का लिंक 04.03.2021 को चर्चा मंच पर दिया जाएगा| आपकी उपस्थिति मंच की शोभा बढ़ाएगी
जवाब देंहटाएंधन्यवाद
हवा के केंद्र बिंदु मे एक बेहतरीन प्रस्तुति।
जवाब देंहटाएंवाह!
जवाब देंहटाएंउस माहिया,
उस रांझणा के पन्नों पर
स्याही सी बिखर जाऊं ।
सादर
बहुत सुंदर प्यारी सी अभिलाषा।
जवाब देंहटाएंइस टिप्पणी को एक ब्लॉग व्यवस्थापक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएंबहुत सुन्दर
जवाब देंहटाएंप्रकृति और जीवन के मध्य मनहर अभिलाषा
जवाब देंहटाएंबहुत सुंदर शब्दचित्र
सादर
"पुष्प की अभिलाषा" को रचे सौ साल हो गए और आपका यूँ उसे नए अर्थ में प्रस्तुत करना, सच में दिल को छू गया
जवाब देंहटाएंबहुत सुन्दर
आप की पोस्ट बहुत अच्छी है आप अपनी रचना यहाँ भी प्राकाशित कर सकते हैं, व महान रचनाकरो की प्रसिद्ध रचना पढ सकते हैं।
जवाब देंहटाएं" ' थम भी जा बावरी !
जवाब देंहटाएंथक जाएगी,
आ, थोड़ा बैठ जा
चल मेरे संग
एक प्याली चाय
आधी- आधी पी लें ...
पर ज़रा रुक," - रूमानी भावनात्मक उद्गार की पराकाष्टा .. बस .. आधी-आधी प्याली या फिर कुल्हड़ की सोंधी चाय .. जो भी हो .. बस यूँ ही ...