23 मार्च, 2013

सुनामी हर किसी के हिस्से होती है




यीशू 
तुमने कहा था -
'पहला पत्थर वह चलाये 
जिसने कभी कोई पाप न किया हो ...'
तुम्हें सलीब पर देख आंसू बहानेवाले 
तुम्हारे इस कथन का अर्थ नहीं समझ सके 
या संभवतः समझकर अनजान हो गए !
अपना पाप दिखता नहीं 
प्रत्यक्ष होकर भी वचनों में अदृश्य होता है 
तो उसे दिखाना कठिन है ...
पर दूसरों के सत्कर्म भी 
पाप की संज्ञा से विभूषित होते हैं 
उसे प्रस्तुत करते हुए वचनम किम दरिद्रता” !

दर्द को सुनना 
फिर उसके रेशे रेशे अलग करना 
 संवेदना नहीं 
दर्द का मज़ाक है 
और अपना सुकून !

बातों की तह तक जानेवाले 
बातों से कोई मतलब नहीं रखते 
बल्कि उसे मसालेदार बनाकर 
दिलचस्प ढंग से 
अपना समय गुजारते हैं ...

वितृष्णा होती है !!!
किसी और में कमी देखने से पहले 
खुद को देखना कभी नहीं आया 
जाने कबीर ने क्या सोचकर अपने भावों को रखा 
'बुरा जो देखन मै चला, बुरा न मिलिया कोय 
जो मन खोजा आपना ,मुझसे बुरा न कोय'....
.....
कबीर को क्या पता कि कोई खुद को बुरा नहीं मानता 
हाँ उनकी पंक्तियाँ रेखांकित हो गईं 
अपरोक्ष दूसरों को बुरा जताने में !
गलती छोटी-बड़ी सबसे होती है 
पर निशाने पर -
हमेशा दूसरा होता है 
सूक्तियां खुद को आदर्श दिखाने के लिए होती हैं 
आदर्श बनने के लिए नहीं !
सुनामी हर किसी के हिस्से होती है 
देर सबेर उससे गुजरना होता है 
और जब गुजरो 
सही मायनों में सीखने समझने का वही सवेरा होता है  ....

36 टिप्‍पणियां:

  1. सुनामी हर किसी के हिस्से होती है
    देर सबेर उससे गुजरना होता है
    और जब गुजरो
    सही मायनों में सीखने समझने का वही सवेरा होता है ....
    शायद , तब भी कुछ .............
    !!

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत ही बेहतरीन और उत्कृष प्रस्तुति....

    जवाब देंहटाएं
  3. सुनामी हर किसी के हिस्से होती है
    देर सबेर उससे गुजरना होता है
    और जब गुजरो
    सही मायनों में सीखने समझने का वही सवेरा होता है ....सही कहा है सार्थक रचना ...बहुत दिनों बाद लिखा ? बस चिंता हो रही थी इसीलिए !

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत ही भावपूर्ण प्रस्तुति.

    जवाब देंहटाएं
  5. गलती छोटी-बड़ी सबसे होती है
    पर निशाने पर -
    हमेशा दूसरा होता है
    सूक्तियां खुद को आदर्श दिखाने के लिए होती हैं
    आदर्श बनने के लिए नहीं !

    बेहतरीन औरहमेसा की तरह श्रेष्ठ कविता बधाई रश्मि जी

    जवाब देंहटाएं
  6. बहुत सुन्दर अर्थपूर्ण रचना

    जवाब देंहटाएं
  7. गलतियाँ सबसे होती हैं मगर निशाने पर दूसरे होते हैं !
    सार्वभौमिक सत्य !

    जवाब देंहटाएं
  8. सुनामी हर किसी के हिस्से होती है
    देर सबेर उससे गुजरना होता है
    और जब गुजरो
    सही मायनों में सीखने समझने का वही सवेरा होता है ....
    बस वक्त रहते चेतने की जरूरत होती है

    जवाब देंहटाएं
  9. सच कहा दी.....
    अक्सर लोगों के पास आइना नहीं होता....

    सादर
    अनु

    जवाब देंहटाएं
  10. आपकी इस प्रविष्टी की चर्चा कल रविवार (24-03-2013) के चर्चा मंच 1193 पर भी होगी. सूचनार्थ

    जवाब देंहटाएं
  11. सुनामी हर किसी के हिस्से होती है
    देर सबेर उससे गुजरना होता है
    और जब गुजरो
    सही मायनों में सीखने समझने का वही सवेरा होता है
    यह बात सही है केवल संवेदनशील व्यक्ति केलिए .-वही सीखता है .होली की अग्रिम शुमकामनाएँ
    latest post भक्तों की अभिलाषा
    latest postअनुभूति : सद्वुद्धि और सद्भावना का प्रसार

    जवाब देंहटाएं
  12. सुनामी हर किसी के हिस्से होती है
    देर सबेर उससे गुजरना होता है ,,,,बहुत ही सुंदर अभिव्यक्ति ,,,

    होली की हार्दिक शुभकामनायें!
    Recent post: रंगों के दोहे ,

    जवाब देंहटाएं
  13. अपने मन के मैल का प्रक्षालन सबसे जरूरी है. बस इंसान थोडा समय खुद पर व्यतीत कर ले और उस मैल को धो ले तो बहुत कुछ ठीक हो जाएगा अपने आप. सुन्दर अभिव्यक्ति.

    जवाब देंहटाएं
  14. सुनामी हर किसी के हिस्से होती है
    देर सबेर उससे गुजरना होता है
    और जब गुजरो
    सही मायनों में सीखने समझने का वही सवेरा होता है ....

    सार्थक प्रस्तुति दी ....!!

    जवाब देंहटाएं
  15. सुनामी हर किसी के हिस्से होती है
    देर सबेर उससे गुजरना होता है
    और जब गुजरो
    सही मायनों में सीखने समझने का वही सवेरा होता है ....
    सार्थक प्रस्तुति दी ...

    जवाब देंहटाएं
  16. गहन दर्शन ... हमेशा ही कुछ अच्छी सीख मिलती है आपकी पंक्तियों से ...
    होली की अग्रिम सादर शुभकामनाएं आपको !! :)

    जवाब देंहटाएं
  17. सभी के सम्मिलित विचारों का लेखा जोखा

    जवाब देंहटाएं
  18. कबीर को क्या पता कि कोई खुद को बुरा नहीं मानता
    हाँ उनकी पंक्तियाँ रेखांकित हो गईं
    अपरोक्ष दूसरों को बुरा जताने में !
    गलती छोटी-बड़ी सबसे होती है
    पर निशाने पर -
    हमेशा दूसरा होता है
    कितनी सहजता से आपने सच सबके सामने कर दिया ...सशक्त अभिव्यक्ति
    सादर

    जवाब देंहटाएं
  19. सूक्तियां खुद को आदर्श दिखाने के लिए होती हैं
    आदर्श बनने के लिए नहीं !
    सुनामी हर किसी के हिस्से होती है
    देर सबेर उससे गुजरना होता है
    सही कहा आपने ....गहन भाव... आभार

    जवाब देंहटाएं
  20. हम सभी अपने जीवन की मुसीबतों और कठिनाइयों से सीखते हैं.

    जवाब देंहटाएं
  21. वाह! बहुत ख़ूब! होली की हार्दिक शुभकामनाएं!

    जवाब देंहटाएं
  22. सच कहा आपने, आत्म को देखने से सब सरस लगने लगता है, दुख घटता है, सुख बढ़ता है।

    जवाब देंहटाएं
  23. सुनामी हर किसी के हिस्से होती है
    देर सबेर उससे गुजरना होता है
    और जब गुजरो
    सही मायनों में सीखने समझने का वही सवेरा होता है .
    सार्थक एवँ प्रेरक रचना ! इसे गुनने और अमल में लाने की ज़रूरत है ! आभार रश्मिप्रभा जी एवँ होली की ढेर सारी शुभकामनायें !

    जवाब देंहटाएं
  24. दर्द को सुनकर उसको तार-तार करना ...सच में जाने कैसा सुकून मिलता है इसमें लोगों को ....और कबीर की उक्ति ...सच ....जब भी दोहराई गयी यही जताने के लिए कि सामने वाला गलत है ...अपना दोष हम देखते ही कब हैं ......बहुत गहरी बात

    जवाब देंहटाएं
  25. बातों की तह तक जानेवाले
    बातों से कोई मतलब नहीं रखते
    बल्कि उसे मसालेदार बनाकर
    दिलचस्प ढंग से
    अपना समय गुजारते हैं ...

    ये कडुआ सच है ... पर हर इंसान एक्सा नहीं होता .. हां अधिकतर ऐसे ही होते हैं .. इसलिए अपना दुःख अंदर रखना ही ठीक होता है ...

    जवाब देंहटाएं
  26. सच कहा ..अपना दोष तो देख कर भी अनदेखा कर दिया जाता है ....और सुनामी तो झेलना ही है
    बहुत सुन्दर रचना शुभ कामनाये

    जवाब देंहटाएं
  27. ये आदमी की फितरत है अपने दोष तो तुरंत क्षमा कर देता है...और दूसरों के टॉर्च लगा के देखता है...

    जवाब देंहटाएं
  28. सुनामी हर किसी के हिस्से में होती है, देर सवेर उससे गुजरना ही होता है.
    सच है कोई नहीं बच सकता उससे
    यथार्थ कहती रचना.

    जवाब देंहटाएं
  29. जब तक कठिन परिस्थिति नहीं आती तब तक उसका अनुभव भी नहीं होता .... बहुत सार्थक अभिव्यक्ति

    जवाब देंहटाएं
  30. बातों की तह तक जानेवाले
    बातों से कोई मतलब नहीं रखते
    बल्कि उसे मसालेदार बनाकर
    दिलचस्प ढंग से
    अपना समय गुजारते हैं ...


    सच कहा आपने, ये तो हमारी मीडिया की बात है
    बहुत बहुत मुबारक होली

    जवाब देंहटाएं
  31. सबको पार उसी के जाना,
    तूफ़ानों से प्रेम पुराना।

    जवाब देंहटाएं
  32. सबको पार उसी के जाना,
    तूफ़ानों से प्रेम पुराना।

    जवाब देंहटाएं
  33. दीदी,
    ज़माना ऐसा आ गया है कि यीशु के यह कहने पर कि पहला पत्थर वो मारे जिसने कभी पाप न किया हो.. सब पत्थर मारने को दौड़े चले आयेंगे, यह साबित करने कि उन्होंने तो कभी कोई पाप किया ही नहीं..
    वर्त्तमान की कडवी सचाई बयान करती कविता.. और कविता के तेवर.. मेरी दीदी के तेवर जैसे!!

    जवाब देंहटाएं
  34. और वह सिर्फ अपने सीखने के लिए होता है ...किसीको जताने के लिए ...बहुत सुन्दर रश्मिजी

    जवाब देंहटाएं
  35. सही है ..सुनामी हर किसी के हिस्से में आती है देर सवेर | दूसरों पर अंगुली उठाने से पहले खुद के गिरेबान में झांकना चाहिए |पर आजकल की इस आपाधापी वाले जीवन में फुरसत कहाँ है ये सब सोचने की |

    जवाब देंहटाएं

एहसास

 मैंने महसूस किया है  कि तुम देख रहे हो मुझे  अपनी जगह से । खासकर तब, जब मेरे मन के कुरुक्षेत्र में  मेरा ही मन कौरव और पांडव बनकर खड़ा रहता...