29 मार्च, 2013

यादों ने कहा



कल रात कुछ यादें सुगबुगायीं 
पूछा - खैरियत तो है ?
मैं मुस्कुराई ....
यादों को हौसला मिला 
बोलीं - 
"मैं व्यक्तिगत जीवन में हस्तक्षेप नहीं करती 
पर तुम्हारी लम्बी खामोशी 
व्यक्तिगत तो नहीं लगती ! ....
तुम शोर के सैलाब में बह गई हो तिनके के सामान 
.....
तुम्हारा यह बहना तुम्हारे लिए नहीं 
उनके लिए है - जो तिनके की तलाश में 
बदहवास हाथ-पाँव मारते हैं !!
तुम उन्हें एक पल का किनारा देना चाहती हो 
अविश्वास की आँधियों के बीच 
एक पल भी कितना मुश्किल है 
पर तुम उसे देने के लिए 
सुनामियों में बह रही हो .....
....
तुम्हें याद भी है 
मेरे दरवाज़े .... अरसे से तुम नहीं गुजरी 
कितने द्वार प्रतीक्षित हैं 
और तुम्हारी आहट ..... कितनी चुप है 
यह चुप्पी -
घुमावदार 
अनगिनत सोच की लकीरें न खींचती जाए 
बेवजह कोई सोच पहाड़ हो जाए 
फिर ? .... फिर क्या करोगी ?

तिनके की तरह तैरना गलत नहीं 
पर !!! कुछ दूर चलो तो सही 
थके मन की मुस्कान बनो 
कुछ कहो तो सही ...
बहुत हुआ - अब ये ख़ामोशी तोड़ो 
शब्दों के अर्घ्य से 
भावनाओं की तिलस्मी गुत्थियाँ खोलो 
शब्दों के रिश्तों में प्राणप्रतिष्ठा करो ..........."

45 टिप्‍पणियां:

  1. शब्दों के रिश्तों में प्राणप्रतिष्ठा करो ..........."
    हम्म्म...अब जरूरी है प्राणप्रतिष्ठा

    जवाब देंहटाएं
  2. वाह ... यादों की खास आदत है न जाने क्या क्या कह जाती है ... कुछ कह कर कुछ बिना कहे !

    आज की ब्लॉग बुलेटिन 'खलनायक' को छोड़ो, असली नायक से मिलो - ब्लॉग बुलेटिन मे आपकी पोस्ट को भी शामिल किया गया है ... सादर आभार !

    जवाब देंहटाएं
  3. समय के भाव में बहना भी ....समय के साथ चलना भी ......यादों से दूरी बनाना भी ...यादों को संग रखना भी ......कितना मुश्किल है भावनाओं को संतुलन में रख कर चलना ......सच
    बहुत सुंदर .....

    जवाब देंहटाएं
  4. बेहद उम्दा. खालिस हिंदी की रचनायें आजकल कम पढने को मिलती हैं. अच्छा लगा पढ़कर. लिखते रहिये.

    जवाब देंहटाएं
  5. भावनाओं की तिलस्मी गुत्थियाँ खोलो
    शब्दों के रिश्तों में प्राणप्रतिष्ठा करो ....

    किसी की खामोशी को तोड़ने का सार्थक प्रयास .... बहुत सुंदर भावाभिव्यक्ति

    जवाब देंहटाएं
  6. यादों और शब्दों के गहन रिश्ते को परिभाषित किया है आपने ...बहुत खूब दीदी

    जवाब देंहटाएं
  7. मानो, ना मानो...अपने अतीत सी पीछा छुड़ा पाना मुश्किल होता है...आपकी दुरी ब्लॉग के सन्दर्भ में तो नहीं...अच्छा लगा आपको पढ़ कर...

    जवाब देंहटाएं
  8. बहुत सुन्दर....
    अब ये ख़ामोशी तोड़ो
    शब्दों के अर्घ्य से
    भावनाओं की तिलस्मी गुत्थियाँ खोलो
    शब्दों के रिश्तों में प्राणप्रतिष्ठा करो ..........."

    लाजवाब दी...
    सादर
    अनु

    जवाब देंहटाएं
  9. आपकी रचना पढ़ अभिभूत हूँ रश्मिप्रभा जी ! इसमें छिपे निहितार्थ में सोतों को जगाने की अद्भुत क्षमता है ! घने तिमिर से आच्छादित अलंघ्य एवँ दुर्गम मार्ग को प्रखर प्रकाश से आलोकित कर देने की अद्भुत शक्ति है ! इतनी प्रेरणाप्रद प्रस्तुति के लिए आपका बहुत-बहुत आभार !

    जवाब देंहटाएं
  10. बहुत सुन्दर | पढ़कर आनंद आया | आभार

    कभी यहाँ भी पधारें और लेखन भाने पर अनुसरण अथवा टिपण्णी के रूप में स्नेह प्रकट करने की कृपा करें |
    Tamasha-E-Zindagi
    Tamashaezindagi FB Page

    जवाब देंहटाएं
  11. शब्दों के रिश्तों की प्राण प्रतिष्ठा ...इन रिश्तों यादों से कतराना ज्यादा देर मुमकिन नहीं !

    जवाब देंहटाएं
  12. तिनके की तरह तैरना गलत नहीं
    पर !!! कुछ दूर चलो तो सही
    थके मन की मुस्कान बनो
    कुछ कहो तो सही ...


    चलना बहुत जरूरी है. जड़ता वाकई घातक. सुन्दर रचना.

    जवाब देंहटाएं
  13. तुम्हें याद भी है
    मेरे दरवाज़े .... अरसे से तुम नहीं गुजरी
    कितने द्वार प्रतीक्षित हैं
    और तुम्हारी आहट ..... कितनी चुप है
    सच ... सब प्रतीक्षारत हैं
    शब्दों के अर्घ्य से
    भावनाओं की तिलस्मी गुत्थियाँ खोलो
    शब्दों के रिश्तों में प्राणप्रतिष्ठा करो ..........."
    इन प‍ंक्तियों के साथ तो आपने नि:शब्‍द कर दिया ...
    सादर

    जवाब देंहटाएं
  14. शब्दों के रिश्तों में प्राणप्रतिष्ठा करो ..........wah,kya baat hai.

    जवाब देंहटाएं
  15. बहुत हुआ - अब ये ख़ामोशी तोड़ो
    शब्दों के अर्घ्य से

    शुक्र है खामोशी टूटी तो सही …………जरूरी है …………मुखर होना

    जवाब देंहटाएं
  16. यादों और शब्दों की बेहतरीन प्रस्तुति,आभार.

    जवाब देंहटाएं
  17. सही कहा रश्मि जी .... यादों के साथ कुछ चैन के पल गुज़ारना कितना सुकून भरा होता है ... शब्दों का बेहतरीन प्रयोग ...

    जवाब देंहटाएं
  18. वाह शब्दों की प्राण प्रतिस्ठा, बेहतरीन अभिव्यक्ति

    जवाब देंहटाएं
  19. तप्त और स्तब्ध,
    मन का आर्तनाद सुनो,
    बढ़ो तनिक हलचल को।

    जवाब देंहटाएं
  20. पिछले दिनों ऐसी ही अवस्था से गुज़रा हूँ और वो हालात अभी भी सर पर मंडरा रहे हैं..
    आपकी इस कविता ने मेरे मन:स्थिति को सचाई से बयान किया है!
    आभार दी!!

    जवाब देंहटाएं
  21. सुकून भरा, सुन्दर भावनात्मक प्रस्तुति.. आभार

    जवाब देंहटाएं
  22. शब्दों के अर्घ्य से
    भावनाओं की तिलस्मी गुत्थियाँ खोलो
    शब्दों के रिश्तों में प्राणप्रतिष्ठा करो ..........."

    भावनात्मक और संवेदनशील.

    जवाब देंहटाएं
  23. हमेशा की तरह अच्छी रचना !

    जवाब देंहटाएं
  24. गहन आत्म मंथन। कई बार ऐसे क्षण आते हैं जब यादें ही जीवन के प्रवाह को निर्देशित करती हैं।
    सादर
    मधुरेश

    जवाब देंहटाएं
  25. तुम शोर के सैलाब में बह गई हो तिनके के सामान ....bahut sunder

    जवाब देंहटाएं
  26. तुम शोर के सैलाब में बह गई हो तिनके के सामान ...bahut khub

    जवाब देंहटाएं
  27. यादों के गलियारे में अक्सर भटकता इंसान.....गहन भाव...सुन्दर पोस्ट।

    वक़्त मिले तो हमारे ब्लॉग पर भी आयें।

    जवाब देंहटाएं
  28. तुम्हारा यह बहना तुम्हारे लिए नहीं
    उनके लिए है - जो तिनके की तलाश में
    बदहवास हाथ-पाँव मारते हैं !!
    तुम उन्हें एक पल का किनारा देना चाहती हो
    अविश्वास की आँधियों के बीच
    एक पल भी कितना मुश्किल है
    पर तुम उसे देने के लिए
    सुनामियों में बह रही हो .....हमेशा की तरह एक सदा किन्तु फिर भी अपने आप मेन एक गहन भाव लिए बेहतरीन अभिव्यक्ति...:)

    जवाब देंहटाएं
  29. थके मन की मुस्कान बनो
    कुछ कहो तो सही ...
    बहुत हुआ - अब ये ख़ामोशी तोड़ो
    शब्दों के अर्घ्य से
    भावनाओं की तिलस्मी गुत्थियाँ खोलो
    शब्दों के रिश्तों में प्राणप्रतिष्ठा करो ।
    हमेशा की तरह निशब्द करती हुई !!

    जवाब देंहटाएं
  30. यादों की गलियों में उतारना सुकून देता है ...
    गाहे बगाहे वहां जाते रहना जरूरी है ....

    जवाब देंहटाएं
  31. कौन है जो यूँ चुपचाप है... लाजिमी है शब्दों के रिश्तों में प्राणप्रतिष्ठा... बहुत भावपूर्ण, बधाई.

    जवाब देंहटाएं
  32. आपकी रचनओंने हमेशा ही अभिभूत किया .....उनका अभाव कभी न हो....

    जवाब देंहटाएं
  33. शब्दों के रिश्तों में प्राणप्रतिष्ठा करो ..........."
    अद्भुत है आपका लेखन आभार

    जवाब देंहटाएं
  34. आपकी हर रचना परिपूर्णता का ए ह सास कराती हैं।
    अद्वैत लेखन को कोटि कोटि प्रणाम।।।

    जवाब देंहटाएं

ख्वाबों का कुंभ

 ख्वाबों का कुंभ क्या लगा मेरे सारे ख्वाब मचल उठे हमें भी डुबकी लगानी है । मैंने कहा भी, बड़ी भीड़ होगी ख्वाबों की कहीं तुम गुम न हो जाओ, या फ...