25 अक्तूबर, 2013

उत्तर के बियाबान में बस सिर्फ तुम्हारी तलाश है !!!


आँचल की गांठ से 
चाभियों का गुच्छा हटा 
हर दिन 
तुम एक भ्रम बाँध लिया करती  
सोने से पहले 
सबकी आँखें पोछती 
थके शरीर के थके पोरों के बीच 
भ्रम की पट्टी बाँध  …
हमारे सपनों को विश्वास देती  
. !!!
अब जब भ्रम टूटा है 
सत्य का विकृत स्वरुप उभरा है 
तब  …
एथेंस का सत्यार्थी बनने का साहस 
तुम्हारे कमज़ोर शरीर के सबल अस्तित्व में 
पूर्णतः विलीन हो चुका है !
तुम सच कहा करती थी -
अगर हर बात से पर्दा हटा दिया जाये 
तो जीना मुश्किल हो जाये  …. 
तुम्हारे होते सच को उजागर करने की 
सच कहने-सुनने की 
एक जिद सी थी 
अब - एक प्रश्न है कुम्हलाया सा 
कि सच को पाकर  होगाभी क्या !!!
कांपते शरीर में 
न जाने कितनी बार 
कितने सत्य को तुमने आत्मसात किया 
दुह्स्वप्नों के शमशान में भयभीत घूमती रही 
और मोह में बैठी 
हमारे चमत्कृत कुछ करगुजरने की कहानियाँ सुनती गई 
जो कभी घटित नहीं होना था  … 
तुम्हारा सामर्थ्य ही मछली की आँखें थीं 
जो हमें अर्जुन बनाती 
तुम्हारी मुस्कान - हमारा कवच भी होतीं 
और हमारे मनोरथ की सारथि भी 
… अब तो न युद्ध है 
न प्रेम 
है - तो एक सन्नाटा 
जिसे मैं तुमसे मिली विरासत की खूबियों से 
तोड़ने का प्रयास करती हूँ 
…. 
कृष्ण,पितामह,कर्ण,अर्जुन,विदुर  …. 
सबकी मनोदशा चक्रव्यूह में अवाक है 
प्रश्नों का गांडीव हमने नीचे रख दिया है 
क्योंकि  ……
अब कहीं कोई प्रश्न शेष नहीं रहा 
उत्तर के बियाबान में हमें सिर्फ तुम्हारी तलाश है !!!

34 टिप्‍पणियां:

  1. एक सन्नाटा
    जिसे मैं तुमसे मिली विरासत की खूबियों से
    तोड़ने का प्रयास करती हूँ ...

    ज़ज्बातों को उकेरती हुयी,दिल छू जाने वाली रचना है ..... उबरने कि कोशिश करें !!

    जवाब देंहटाएं
  2. निशब्द करती अद्भुत प्रस्तुति...

    जवाब देंहटाएं
  3. सच को पाकर होगा भी क्या
    उत्तर के बियाबान में हमें सिर्फ तुम्हारी तलाश है !
    दीर्घतम

    जवाब देंहटाएं
  4. अब इस भूमिका में स्वयं को रखना होगा .... और चक्रव्यूह भी रहेगा और गाँडीव भी पर हाथ दूसरे होंगे ... भाव मयी प्रस्तुति ।

    जवाब देंहटाएं
  5. अब इस भूमिका में स्वयं को रखना होगा .... और चक्रव्यूह भी रहेगा और गाँडीव भी पर हाथ दूसरे होंगे ... भाव मयी प्रस्तुति ।

    जवाब देंहटाएं
  6. ईश्वर का रूप बनकर आती है और हर सांस के साथ रहती है हमारे साथ. रूप चाहे प्रत्यक्ष हो या परोक्ष. ह्रदय को छूती पंक्तियाँ.

    जवाब देंहटाएं
  7. अद्भुत, अभूतपूर्व, अनुपम ! कितनों के अंतर को मथते संशयों एवँ संवेदनाओं को आप इतनी कुशलता से शब्दों में उतार लेती हैं ! मन को छूती एक बहुत ही सशक्त प्रस्तुति ! उत्तर के इस बियाबान में आज और भी जाने कितने लोग भटक रहे हैं उन प्रश्नों के लिये जिनका अब कोई मोल ही नहीं रहा !

    जवाब देंहटाएं
  8. अगर हर बात से पर्दा हटा दिया जाए तो जीना मुश्किल हो जाए !
    यह सामर्थ्य कृष्ण में ही था , इसलिए उनके सम्मुख प्रश्न भी !
    अब कैसे प्रश्न , कैसे जवाब ! रिक्तता ही शेष !
    भावपूर्ण !

    जवाब देंहटाएं
  9. इस द्वंद्व से जूझना भी सरल कहाँ ..... बहुत सुंदर

    जवाब देंहटाएं
  10. पिछली एक पोस्ट में आप ने ही कहा था "वह ईश्वर रचित असीम शक्ति होती है "
    इसीलिए वह हर साधारण चीज को भी असाधारण बनाने की कीमिया जानती है और हमें अपने लक्ष्य तक पहुंचाने में कामयाब भी होती है, एक छोटे से अंकुर से लेकर पेड़,फूल,फल फिर बीज तक का सफ़र करवाती है ! अब आपको भी उनसे मिली विरासत कि यही खूबियों के सहारे चलना है अपनों के लिए हमारे लिए !

    जवाब देंहटाएं
  11. … अब तो न युद्ध है
    न प्रेम
    है - तो एक सन्नाटा
    जिसे मैं तुमसे मिली विरासत की खूबियों से
    तोड़ने का प्रयास करती हूँ
    नि:शब्‍द करती पंक्तियां

    जवाब देंहटाएं
  12. जीवन के द्वंद में कभी कभी सनाटा ओर पर्दा दोनों ही बहुत काम आते हैं ... संवेदनाएं शब्दों के रूप में निकली हैं जैसे ...

    जवाब देंहटाएं
  13. हर चक्रव्यूह हर सन्नाटे को तोड़ने की विद्या एक माँ ही विरासत में दे सकती है
    भावपूर्ण, सुन्दर
    सादर !

    जवाब देंहटाएं
  14. और निरंतर जारी है इन खूबियों भरी विरासत को निभाने का सिलसिला. क्या एक दिन मैं भी खो जाऊंगी इसी तरह फिर क्या मैं भी ऐसे ही तलाशी जाऊंगी ???

    जवाब देंहटाएं
  15. सुरक्षा कवच के भीतर हम निश्चिन्त रहते हैं...उत्तरों की आशा से परे...ऐसी तलाश जीवन पर्यन्त रहेगी उस कवच के हटाने के बाद...

    जवाब देंहटाएं
  16. वाह... उम्दा, बेहतरीन अभिव्यक्ति...बहुत बहुत बधाई...

    जवाब देंहटाएं
  17. सच अगर हर बात से पर्दा हटा दिया जय तो जीना मुश्किल....... आपको पढ़ कर अच्छा लगा.
    सादर ......

    जवाब देंहटाएं
  18. माँ का आंचल हमें जीवन की कितनी बीभत्सतां से दूर रखता है। पर एक न एक दिन तो हमें इन प्रश्नों का सामना करना ही पडता है ौर ुसी वक्त काम ाती है वो ताकत जो हमें विरासत में मिलती है।

    जवाब देंहटाएं
  19. दीपावली के पावन पर्व की बधाई ओर शुभकामनायें ...

    जवाब देंहटाएं
  20. मेरे ब्लॉग कि नयी पोस्ट आपके और आपके ब्लॉग के ज़िक्र से रोशन है । वक़्त मिलते ही ज़रूर देखें ।
    http://jazbaattheemotions.blogspot.in/2013/11/10-4.html

    जवाब देंहटाएं

एहसास

 मैंने महसूस किया है  कि तुम देख रहे हो मुझे  अपनी जगह से । खासकर तब, जब मेरे मन के कुरुक्षेत्र में  मेरा ही मन कौरव और पांडव बनकर खड़ा रहता...