16 मार्च, 2014

तुम्हारे नाम हस्ताक्षर



कुछ खुमारी में डूबे शब्द हैं 
कुछ अंगड़ाई लेते पल 
कुछ दिन हैं, कुछ शाम 
कुछ सुबह, कुछ जागी रात 
एक ही दिशा में अटके कुछ ख्याल 
कुछ धरती, कुछ आकाश 
चुटकी भर क्षितिज का मिलन 
पंछियों की उड़ान 
कबूतर की गुटरगूं 
…………… सपनों का मिश्रीवाला घर 
जलतरंग की मीठी धुन 
लहरों का आवेग 
नदी की कलकल ध्वनि 
संध्या की धीमी रागिनी 
पलकों का टिपिर टिपिर मटकना 
गौरैये का फुदकना 
मुर्गे की बाँग 
आम बौर की मादक सुगंध 
थोड़ी फागुनी भांग 
…… 
मेरा बचपन 
मुझमें जीनेवाली सपनोवाली लड़की 
बारिश में नंगे पाँव छप छप दौड़ती लड़की 
खुले बाल हवा में इठलाती लड़की 
तुम्हारे नाम अपने हस्ताक्षर करती है 
अपने सुकून के लिए !
संभव है -
 तुम्हें ज़रूरत न हो 
फिर भी ख्यालों की प्यास बुझाने के लिए 
और कालांतर में समझने के लिए 
… हस्ताक्षर का क्या हुआ !!!
 है एक हस्ताक्षर - तुम्हारे नाम 

26 टिप्‍पणियां:

  1. सपनो वाली लड़की के स्वप्निल हस्ताक्षर...बहुत सुन्दर रचना !!

    जवाब देंहटाएं
  2. शुरु खुमारी से ही
    जब बात होती है
    महसूस होने लगता है
    कहीं ना कहीं
    जरूर होती है
    फागुन की भाँग
    कोई पिये ना पिये
    नहीं पीने वाले
    के लिये होनी भी
    जरूरी होती है
    जिंदगी हमेशा
    सीधी चले
    बहुत अच्छा है
    किसी मौसम
    को भी कभी
    लड़खड़ाना उसकी
    मजबूरी होती है
    और
    बात जब एक छोटी
    लड़की की होती है
    होली के मौसम में
    शब्दों में कुछ नमी
    भी जरूरी होती है ।

    होली की हार्दिक मंगलकामनाऐं ।

    वाकई आप के शब्दो में कमाल है :)

    जवाब देंहटाएं
  3. मेरा बचपन
    मुझमें जीनेवाली सपनोवाली लड़की
    बारिश में नंगे पाँव छप छप दौड़ती लड़की
    खुले बाल हवा में इठलाती लड़की --अत्यंत खूबसूरत रचना ,बधाई

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत सुंदर प्रस्तुति...!
    सपरिवार होली की हार्दिक शुभकामनाए ....

    RECENT पोस्ट - रंग रंगीली होली आई.

    जवाब देंहटाएं
  5. हर मन में छुपा बचपन..बहुत सुन्दर रचना...होली की हार्दिक शुभकामनायें!

    जवाब देंहटाएं
  6. बहुत सुंदर...
    होली की हार्दिक शुभकामनाए ....

    जवाब देंहटाएं
  7. बहुत सुंदर रश्मि आंटी ।उसके नाम का हस्ताक्षर फिर जीवन में नही शेष कुछ ।

    जवाब देंहटाएं
  8. सुंदर रचना...रंगों से सराबोर होली की शुभकामनायें...

    जवाब देंहटाएं

  9. ब्लॉग बुलेटिन की आज की बुलेटिन होली की हार्दिक मंगलकामनाएँ - ब्लॉग बुलेटिन मे आपकी पोस्ट को भी शामिल किया गया है ... सादर आभार !

    जवाब देंहटाएं
  10. सपनों वाली लड़की क भोलेपन सलामत रहे ... कोमल एहसास ...
    आपको होली कि हार्दिक बधाई ...

    जवाब देंहटाएं
  11. तुम्हें जरूरत हो न हो ... एक हस्ताक्षर तुम्हारे नाम
    बस यही भोलापन रहे सदियों तक
    फिर दुनियादारी रहे ... न रहे

    जवाब देंहटाएं
  12. सपनों के साथ ये मुस्‍कराहट ताउम्र क़ायम रहे ......
    अनंत शुभकामनाएँ

    जवाब देंहटाएं
  13. तुम्हे जरुरत हो न हो ....
    स्नेह , प्रेम , लगाव और जिम्मेदारी स्वाभिमान के साथ स्वयं अहसास।/महसूस करने की भावना है !

    जवाब देंहटाएं
  14. होली की असीम शुभकामनायें
    कहना बहुत कुछ है
    आज शब्द कुछ धोखा कर रहे हैं

    जवाब देंहटाएं
  15. लगता नहीं कि आपने प्रकृति का कोई भी पहलू, कोई भी प्रतीक या कोई भी रंग छोड़ा है!! और जब सारी प्रकृति इस कविता में समा जाए, तो कुछ कहने को बाकी रहता है क्या!! एक शब्द में कहूँ तो - मोहक!!

    जवाब देंहटाएं
  16. बहुत सुन्दर मासूम रचना.. होली की असीम शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं
  17. गज़ब.... दी....! लाजवाब रचना...होली की हार्दिक शुभकामनायें।
    सादर

    जवाब देंहटाएं
  18. बहुत प्यारी रचना कहने के सिवा और क्या कह सकती हूँ :)

    जवाब देंहटाएं
  19. सपनों का मिश्रीवाला घर
    जलतरंग की मीठी धुन
    लहरों का आवेग
    नदी की कलकल ध्वनि
    संध्या की धीमी रागिनी ... सपनो वाली लड़की ... ये आज की महानगरीय जीवन में पलती लड़की के लिए वाकई सपनों सा हो सकता है .. बहुत खूबसूरत चित्रण ग्रामीण एवं समृद्ध परिवार , परिवेश में पनपी लड़की के बचपन की ... दिल तक पहुचती रचना ..

    जवाब देंहटाएं
  20. चहका-चहका मन ..थामे कोई तन...

    जवाब देंहटाएं

ख्वाबों का कुंभ

 ख्वाबों का कुंभ क्या लगा मेरे सारे ख्वाब मचल उठे हमें भी डुबकी लगानी है । मैंने कहा भी, बड़ी भीड़ होगी ख्वाबों की कहीं तुम गुम न हो जाओ, या फ...