03 सितंबर, 2014

सरस्विता पुरस्कार परिणाम एवं निमंत्रण




ब्रह्ममुहूर्त में सूर्य के आगमन की प्रतीक्षा में कई लोग खड़े हुए 
किसी ने पहले देखा 
किसी ने सूक्ष्म अंतर पर देखा 
देखा सबने 
सबकी आँखों में सूर्य था 
कुछ था तो बस सूक्ष्म का अंतर .... यही अंतर है सरस्विता पुरस्कार में
ब्रह्ममुहूर्त सी साहित्यिक प्रतियोगिता हर वर्ष होगी, जब जिसकी दृष्टि में पहले सूर्य कैद हों :):):)
सूरज तो सबका है

परिणाम इस प्रकार हैं - 

संस्मरण - श्रीमती लावण्या शाह (प्रथम)

कविता - श्री ज्योति खरे (प्रथम)

कहानी - डॉ स्वाति पांडे नलावडे (प्रथम)

 बहुत कम अंकों की दूरी पर क्रमशः काव्य विधा में सुश्री सुमन कपूर जी 
और कहानी विधा में श्रीमती संगीता पुरी जी रही हैं, 
तो सराहनीय शुभकामनाओं के साथ हम उन्हें प्रमाण पत्र भेंट करेंगे 

आप सबसे निवेदन है - 19 सितम्बर,2014 को संध्या 7. 00 बजे विमोचन और पुरस्कार समारोह में अवश्य आएँ 

RIVERSIDE SPORTS & RECREATION CLUB, 
MAYUR VIHAR - 1
DELHI - 91 

22 टिप्‍पणियां:

  1. सभी विजेता रचनाकारों को बधाइयाँ.....
    ढेरों शुभकामनाएं......................
    कार्यक्रम खूब सफल हो !

    सादर
    अनु

    जवाब देंहटाएं
  2. sabhi vijetaon ko hardik badhai ...karykrm ke liye shubhkaamnaye , agar aa saki to jarur aaungi ....

    जवाब देंहटाएं
  3. शुभकामनाएं... समय देखकर थोड़ा ठिठक रही हूं, मगर थोड़ी देर के लिए भी आकर आपसे मिलने की कोशिश करूंगी।

    जवाब देंहटाएं
  4. एक अच्छे आयोजन की बहुत बधाई ! सभी विजेताओं सहित प्रतियोगियों का अभिनन्दन। कार्यक्रम की सफलता की शुभकामनाये। माँ और "माता सरस्वती " को आपकी यह अनुपम भेंट हैं।

    जवाब देंहटाएं
  5. सरस्विता पुरस्कार विजेताओं को हार्दिक बधाई!

    जवाब देंहटाएं
  6. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  7. बहुत बहुत बधाई लावण्या जी , ज्योति जी , स्वाति जी , । रश्मि आंटी शुक्रिया । अंकों की दूरी रही न .कोई बात नहीं ..मेरी रचना सराही गई ..ये बहुत मायने रखता है मेरे लिए । अम्मा का ये तरु यूँ ही फलता फूलता रहे और यूँ ही लफ्जों के सुमन खिलते रहें ।

    जवाब देंहटाएं
  8. सभी विजेताओं को मंगल कामनाएं ... एक बहुत अच्छा आयोजन रहा होगा ... आपको और सभी आयोजकों को बधाई ...

    जवाब देंहटाएं
  9. अच्छा आयोजन रहा । सभी प्रतिभागियों को बधाई ।

    जवाब देंहटाएं
  10. अनंत शुभकामनाओं के साथ बधाई ....
    सादर

    जवाब देंहटाएं
  11. अम्मा का आशीर्वाद पाकर धन्य हूँ

    जवाब देंहटाएं
  12. सभी प्रतिभागियों को बहुत बहुत बधाई, बढ़िया आयोजन !

    जवाब देंहटाएं
  13. कई दिनों से बाहर थी इसलिए इंटरनेट से दूरी थी ! आज ही यह पोस्ट देखी ! सभी विजेताओं को बहुत-बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनायें ! आयोजन की सफलता के लिये आपको साधुवाद एवं १९ सितम्बर के कार्यक्रम की उत्सुकता से प्रतीक्षा है !

    जवाब देंहटाएं

दौड़ जारी है...

 कोई रेस तो है सामने !!! किसके साथ ? क्यों ? कब तक ? - पता नहीं ! पर सरपट दौड़ की तेज़, तीखी आवाज़ से बहुत घबराहट होती है ! प्रश्न डराता है,...