11 जुलाई, 2018

बासी का स्वाद अनोखा होता है




बासी का स्वाद अनोखा होता है,
अगर वह बेस्वाद हो जाए,
मीठा से खट्टा हो जाए,
तो वक़्त देना खुद को
कि वजह क्या थी ।
रोटी हो,प्यार हो ,
बचपन हो,
या हो चिट्ठियाँ
बासी होकर
 भूख मिटा देती है,
आँखों से बहुत कुछ उमड़कर
हलक तक आ जाता है,
इच्छा होती है,
भीग जाएँ इस बारिश में ।
बच गई रोटी
सिर्फ बासी नहीं होती,
किसने बनाई,
कितने जतन से बनाई,
जतन से रखा,
ये सारी बातें आती हैं।
बासी रोटी,
यानी की ताजे भोजन के लिए वक़्त मत बर्बाद करो,
बासी रोटी,
रात से सुबह
सुबह से रात की यात्रा करके आती हैं,
बहुत कुछ उसमें नमक घी की तरह लगा होता है
बासी रोटी, बासी बचपन,बासी प्रेम
कृष्ण की बांसुरी सा होता है,
खींचता है अपनी तरफ  ...

4 टिप्‍पणियां:

  1. Use and throw के इस युग में हर चीज को बासी होने से पहले ही बदल दिया जाता है। सुंदर अर्थपूर्ण रचना। सादर।

    जवाब देंहटाएं
  2. बासी रोटी की भी अपनी एक गंध होती है..जो बचपन में चिरपरिचित थी..अब तो मन के किसी कोने में कहीं दुबकी पड़ी है उसकी स्मृति..

    जवाब देंहटाएं
  3. सुखद अहसास देती यह कविता ....
    " एकांत के निर्जन वन में स्मृतियाँ उभरतीं हैं,
    'अशु'प्रायः इसी वन में अक्सर ही विचरते हैं।"

    जवाब देंहटाएं

ख्वाबों का कुंभ

 ख्वाबों का कुंभ क्या लगा मेरे सारे ख्वाब मचल उठे हमें भी डुबकी लगानी है । मैंने कहा भी, बड़ी भीड़ होगी ख्वाबों की कहीं तुम गुम न हो जाओ, या फ...