20 जुलाई, 2024

कुड़माई हो गई ?

 काश! उसने मुझसे पूछा होता 

'तेरी कुड़माई हो गई है ?'

मैं कहती,

"नहीं रे बाबा,

तू करेगा क्या कुड़माई ?

तू सूबेदार बनना 

मैं तेरी सूबेदारनी 

फिर सारी उम्र तू ऐसे ही सवाल करना 

ताकि मेरी शोखी को 

धीमी धीमी आंच मिलती रहे !"


काश!

उसने यह पूछा होता,

"तू करेगी मुझसे कुड़माई ?"

और मैं धत् कहकर 

उसके गले लग जाती

उसकी लंबी आयु बन जाती ।


रश्मि प्रभा

5 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत बढिया रश्मि जी! साहित्य की सबसे मार्मिक प्रेम कथा ना जाने कितने प्रेम से रिक्त हृदय में उसी अमर प्रेम की कामना जगाती है पर किसी
    सुबेदारनी का धत! कहकर जाना भी कहाँ उसके प्रेमी की लंबी आयु का कारण बन सका!! 😞

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत बहुत पुरानी कहानी उसने कहा था कि याद दिलादी। बहुत सुन्दर

    जवाब देंहटाएं

ख्वाबों का कुंभ

 ख्वाबों का कुंभ क्या लगा मेरे सारे ख्वाब मचल उठे हमें भी डुबकी लगानी है । मैंने कहा भी, बड़ी भीड़ होगी ख्वाबों की कहीं तुम गुम न हो जाओ, या फ...