27 अगस्त, 2024

कृष्ण

 सोच रही हूं...

कृष्ण के हिस्से,

उनके जीवन में क्या नहीं था !

दहशत भरा अतीत,

वहां से निकलने का रास्ता,

माता पिता से दूर जाने का विकल्प,

घनघोर अंधेरा,

मूसलाधार बारिश,

शेषनाग की सुरक्षा,

यमुना का स्पर्श,

गोकुल की धरती,

मां यशोदा का सामीप्य 

नंदबाबा का घर

बलराम का साथ 

राक्षसी का सामना,

कालिया मर्दन 

माखन, राधा,

गोपिकाएं,

सुदामा,

गोवर्धन 

वृंदावन.... 

मथुरा ।

वियोग, कर्तव्य 

कंस मामा का वध 

उद्धव के ज्ञान को प्रेम तक पहुंचाना,

द्वारकाधीश बनना,

कुरुक्षेत्र में गीता सुनाना,

साम दाम दण्ड भेद -

सबको एक अर्थ देना ।

कपटी' सुनने की क्षमता,

सबकुछ जानते समझते हुए भी 

सही समय की प्रतीक्षा !

.....

रोम रोम अश्रुसिक्त 

उनके जन्मोत्सव के आगे नतमस्तक रहता है,

तभी तो हर बार 

मैं खुद में 

मां देवकी, यशोदा,

यमुना,राधा की गरिमा महसूस करती हूं,

माखन बनकर

उनके द्वारा चुराए जाने का सुख पाती हूं ।

उनकी बांसुरी की तान बनकर

हवाओं में घुल-मिल जाती हूं 

गोवर्धन बनकर 

उनकी हथेली पर होती हूं 

सुदर्शन चक्र बन

उनकी शक्ति में ढल जाती हूं 

इससे अधिक अब मैं और क्या पूजा करुंगी ।



रश्मि प्रभा

18 अगस्त, 2024

आह्वान है

 अभिनय और सत्य !!!

शब्दों और व्यवहार का,

एहसास का 

बहुत बड़ा फ़र्क होता है !

यदि मन-गोमुख से 

गंगा निकलती है 

भावना हरिद्वार

दृष्टि बनारस 

और वाणी कैलाश है 

तो देश के किसी भी कोने से 

जो आवाज़ उठेगी,

वह सिर्फ़ और सिर्फ़

अस्वीकार का इंकलाब होगी ... 

इंकलाब का अर्थ पता है न बंधु !

उसे लाने के लिए 

अन्याय की हवेली की ओर

एक पत्थर ईमान से उछालो 

या अनाचार की भीड़ पर 

विद्रोह की एक लंबी चीख 

अंगद के पांव सी डालो 

कि उसकी प्रतिध्वनियां 

उसे उठकर जाने न दें ... 

कुतुब मीनार की ऊंचाई से

लाल किले की गहराई से चीखो

द्वारका की आरती में

केदारनाथ की छाती में चीखो

अमरनाथ के गह्वर में

वाणगंगा की लहर में चीखो

अस्वीकृति के इस आंदोलन को

हर देहरी का दीप बनाओ 

उसे जलाए रखो ...!

छुट्टी लो,

समतल से पहाड़ों तक 

सागर के किनारों तक 

छुट्टी लेकर जाओ

गेट टुगेदर के लिए नहीं,

शराब की बोतलें खोलने के लिए नहीं,

मौज मस्ती में डोलने के लिए नहीं,

एक आत्मीय गुहार के लिए !

पाक-साफ़ प्रतिकार के लिए !

किसी अमानवीय घटना को 

कबतक दंतकथाओं में ढालोगे ?

अनुमानों के हवनकुंड में 

कबतक घी डालोगे ?

बस एक बार !

दिल पर हाथ रखो,

ज़मीर को जगाओ

पराए दर्द को सहो...

फिर कहो,

तुम्हारी बेटी होती तो..... ???

सारे सबूत मिटा दिए जाते तो ???

क्षत विक्षत बेटी को 

कहानी बनते देखकर 

इस तरह मशहूर होने पर 

खुश हो जाते ? 

ठहाके लगा पाते ? 

शरीर के पोस्टमार्टम के बाद

हर तरफ़ से मिलते

चरित्र के पोस्टमार्टम का ब्योरा 

संदेह के शब्द सुन पाते ?


ईश्वर ना करे ...!

किसी के भी साथ ऐसा हो !

पर जब हो ही जाए !

ऐसी दर्दनाक मौत 

जब मिल ही जाए !!!

देश की इतनी बेबस, 

ऐसी बेकस आज़ादी के क्या मायने !

आज़ादी को आज़ादी करो,

इसके लिए लड़ो,

आक्रोश को रगड़ो,

चिंगारियां फूटने दो ... 

दुष्यंत की आवाज़ आ रही है...

उसे सुनो,

पर्वत सी पीर पिघलने दो

हिमालय से गंगा निकलने दो

अपनी कोशिशों को 

सूरतें बदलने दो 

हर गली, सड़क, गांव, नगर में 

हवा में लहरा के 

लाशों को चलने दो

और मेरे सीने में नहीं तो

उसके सीने में सही ... नहीं !

मेरे, तेरे, इसके, उसके 

हर सीने में आग जलने दो !

बहुत ज़रूरत है इसकी,

बहुत ज़्यादा!

आज यही है तुम्हारी 

वांछनीय योग्यता ! 

लिखते जाओ,

सड़क पर आओ

सारे मंदिर, मस्जिद

गिरजा, गुरुद्वारे बंद कर दो

कोरोना काल की तरह 

यातायात रोक दो 

दुकानों के शटर गिरा दो...


मरना है हर हाल में 

तो आत्मा को जी भर

जीकर मरो...जीकर मरो !


रश्मि प्रभा

16 अगस्त, 2024

तांडव

 मैं स्त्री थी,

ममता, सहृदयता का स्तम्भ !

अन्नपूर्णा, बेटी,बहन, पत्नी, मां !!

ओ पुरुष,

तुमने इस स्तम्भ को गाली का दर्ज़ा दिया,

और ... महिषासुर बन गए !

और दुनिया में 

अपना प्रभुत्व दिखाने के लिए,

नवरात्रि मनाने लगे ।

अपनी कुदृष्टि को सुकून देने के लिए 

कन्या पूजन करने लगे !

सिंह का गरजना,

त्रिशूल का गंतव्य 

तुमने स्वयं निश्चित किया ।

स्वयं मां दुर्गा बहुत रोईं,

पर अपनी हेठी में 

तुम बस घृणित ठहाके लगाते रहे,

कुबोल बोलते रहे ।

अब मां ने अपने आंसू खुद पोछ लिए हैं,

निर्णय का खड्ग उठा लिया है,

तुम्हारे द्वारा निर्धारित किसी वाहन से 

वे अब नहीं आएंगी !

तुम होते कौन हो तय करनेवाले 

कि वे कैसे आएंगी 

और कैसे जाएंगी 

और उनके क्या मायने हैं !

किसी भी लड़की को घेरते हुए 

उसे तार तार करते हुए,

उसे मृत्यु देते हुए 

क्या तुमने उसके मायनों को समझा ?

राजनीति खेलो 

या अपनी विकृति ...

देख तेरे घर में घूमती

नौ छाया को,

यानी अपने पूरे वंश के विनाश का तांडव ।


रश्मि प्रभा

06 अगस्त, 2024

चयन करो

 तुम्हें नींद आ रही है,

तुम लिहाज में जगे हुए हो !

तुम्हें भूख लगी है,

तुम लिहाज में कह नहीं रहे !

तुम्हें खेलने का मन नहीं,

तुम ख्याल रखने में खेल रहे हो !

तुम्हें चुप रहने का मन है,

लेकिन तुम बातचीत में शामिल हो !

तुम्हारी घूमने की इच्छा नहीं,

लेकिन सब जोर दे रहे हैं,

तो तुम निकल जाते हो !

तुम्हारे भीतर रुलाई दबी है,

लेकिन रो नहीं सकते...!

समझाइशों की फेहरिस्त तुम्हारे हाथ में होगी,

तुम बेचारगी से मुस्कुराओगे !

तुम चीखना चाहते हो,

लेकिन चीखते ही आलोचनाओं के घेरे में होगे !

तुम आज अपनी पसंद से 

रोटी,नमक, प्याज ही खाना चाहते हो,

पर सवालों के घी, अचार, पापड़ दे ही दिए जाएंगे 

नहीं लिया तो सनकी,

ज़िद्दी, अजीब कहे जाओगे ।

तुम सरल हो,

सबको खुश रखना चाहते हो,

आज इसके लिए,

कल उसके लिए चलना चाहते हो 

तो चलो न

कौन रोकता है ?

पर ये जानकर, ये मानकर चलो

कि तुम्हारा अतीत हो,

वर्तमान हो या भविष्य !

तुमको कोई भी सही नहीं कहेगा

और तुम !!!

'अवसादग्रस्त' कहे जाओगे।

ज़ाहिर सी बात है, ऐसा कहलाना

जो तुम नहीं हो ...

तुम्हें रातों को जगाएगा, 

अकेला होते ही रुलाएगा, 

एक न एक दिन - 

घोर अवसाद में छोड़ जाएगा। 

उससे पहले कि 

एक लाइलाज बीमारी के नाम से

तुम घोषित कर दिए जाओ,

बेबाक होकर अपनी बात कहो !

इस डर में मत रहो कि 

तुम्हें छोड़कर सब चले जाएंगे !

अरे वे सब अभी भी,

तुम्हारे साथ कहां हैं !

तुम उनके लिए हो ही क्या ?

ऐसी अंत्याक्षरी का हिस्सा,

जिसमें गलत गानों पर भी 

अंक नहीं कटते,

निरर्थक समय बिताने के लिए 

जिसे यूं ही खेला जाता है...

कि कुछ नहीं तो यही सही ! 

अगर ये तुम्हें कबूल है 

तो क्या कहना !

पर कबूल नहीं है 

तो हटाओ ये बेमौसम छाया कोहरा,

किसी कीमत पर मत बनो

उनके मनोरंजन का मोहरा !!!


उन्हें हैरानी होगी ?

होने दो!

वे तुम्हें कानी गाय कहेंगे ?

कहने दो!

भीड़ से बहिष्कृत कर देंगे तुम्हें ?

करने दो!

वैसे भी तुम उनके लिए 

कभी कुछ नहीं थे ... 

सदा से इस सच के उजाले में ही जाग रहे हो ना !

फिर भी,

कुछ बनने की खातिर

बेतहाशा भाग रहे हो  !

पांव डगमगाएं, मुंह के बल गिरो

और कोई उठाने वाला न हो...!

बेहतर होगा, 

खुद को समझा लो

उस भीड़ से अलग हो लो !

चोट फिर भी लग सकती है 

पर उस चोट में आनंद होगा - 

आज़ाद परवाज़ होने का ;

लहूलुहान होकर भी,

तुम्हें खुद के लिए एहसास होगा -

विश्वास होगा

अपने वजूद के बाज़ होने का !


क्षत होकर, विक्षत होकर सोचो,

अपने लिए मनलायक भीड़ का

पहले चयन करो...

फिर मस्ती में झूम के,

अपने ज़ख्मों को चूम के

उसके साथ हो लो...!

हमसफ़र होने को,

कहीं राह देख रही होगी मंज़िल !



एहसास

 मैंने महसूस किया है  कि तुम देख रहे हो मुझे  अपनी जगह से । खासकर तब, जब मेरे मन के कुरुक्षेत्र में  मेरा ही मन कौरव और पांडव बनकर खड़ा रहता...