21 अगस्त, 2014

तभी - अमर है - साक्षी है !!!





मैं कोई ऋषि मुनि तो नहीं
पर जन्म से मेरे भीतर कोई समाधिस्थ है
कई ज्ञान के रहस्यमय स्रोत उसका स्नान करते हैं
ज्ञान की असंख्य रश्मियाँ उसे सूखाती हैं,तपाती हैं
लक्ष्मी प्रेम रूप में निकट से गुजरती हैं
मुक्त हाथों मोतियों के दान की शिक्षा
वीणा के हर झंकृत तार से सरस्वती देती हैं
श्राप के शब्द उसकी जिह्वा पर नहीं
पर  ……
झूठ, अपमान के विरोध में
जब जब शिव ने उसकी शिराओं में तांडव किया है
अग्नि देवता की लपटें ही सिर्फ दिखाई देती हैं
जिसकी चिंगारियों में 'भस्म' कर देने का हुंकार होता है
सहस्त्र बाजुओं में कई मुंडमाल होते हैं
………………
..........
मैं अनभिज्ञ हूँ इस एहसास से
यह कहना उचित न होगा
ज्ञात है मुझे उस साधक की उपस्थिति
जो द्रष्टा भी है,कर्ता भी है  ....
और इसे ही आत्मा कहते हैं
जिसे अपने शरीर से कहीं ज्यादा मैं जीती हूँ  …
शरीर तो मिथ्या सच है
उसे मिथक की तरह जीना
बाह्य सच है
और यह बाह्य
जब जब अंतर से टकराता है
सुनामी आती है
साधक झेलता है
शरीर गलता है
समय की लकीरें उसे वृद्ध बनाती हैं
!!!
पर समाधिस्थ आत्मा बाल्यकाल और युवा रूप को ही जीती है
स्वस्थ-निरोग
समय के समानांतर
तभी -
वह अमर है -
साक्षी है !!!

13 टिप्‍पणियां:

  1. वो है तभी मैं कहें या हम है
    जो भी है कुछ होने के लिये
    कहीं तो कुछ है
    नहीं तो खुद ही कह लेना
    पड़ता खुद से ही
    कुछ नहीं है कहीं भी
    आभारी हैं उसके
    कि वो है ।

    वाह बहुत सुंदर ।

    जवाब देंहटाएं
  2. अद्भुत .... विचारणीय और सारगर्भित भाव

    जवाब देंहटाएं
  3. बेहद गहनता लिये है ये साक्षी होने का भाव ....

    जवाब देंहटाएं
  4. बेजोड कविता...,एक सुखद अनुभूति हुई इस कविता को पढकर...:) रश्मि दीदी..

    जवाब देंहटाएं

  5. मैं अनभिज्ञ हूँ इस एहसास से
    यह कहना उचित न होगा
    ज्ञात है मुझे उस साधक की उपस्थिति
    जो द्रष्टा भी है,कर्ता भी है ....
    और इसे ही आत्मा कहते हैं
    जिसे अपने शरीर से कहीं ज्यादा मैं जीती हूँ …

    मन के भीतर उपजते अपने होने के अस्तित्व को पहचानती
    अपनी ही अनुभूति ---
    संवेदन मन की अद्भुत रचना

    सादर----

    जवाब देंहटाएं
  6. आपके शब्द हमेशा मन में गहरे उतर जाते हैं ....सारगर्भित

    जवाब देंहटाएं

ख्वाबों का कुंभ

 ख्वाबों का कुंभ क्या लगा मेरे सारे ख्वाब मचल उठे हमें भी डुबकी लगानी है । मैंने कहा भी, बड़ी भीड़ होगी ख्वाबों की कहीं तुम गुम न हो जाओ, या फ...