24 अगस्त, 2014

क्यूँ? है न ?



जब एक लड़की 
समय के चक्रव्यूह से निकल 
बदहवासी में 
सूखे आँसुओं 
शुष्क फटे होठों से अपनी व्यथा सुना जाती है 
तब … एक महिला -
आलोचक दृष्टि लिए 
उसे सर से पाँव तक देखती है 
सौंदर्य, पहनावा,अंदाज  .... 
सबको एक परीक्षक की तरह 
फिर तब्दील हो जाती है एक उपदेशक में 
और उसके जाते ही 
उसकी ज़िन्दगी 
उसके रहन-सहन का अनुमान लिए 
उसकी धज्जियाँ उड़ा देती है !!!
.... 
एक पुरुष - 
बड़े गमगीन भाव से सब सुनता है 
सूखे आँसुओं को भी बहता देखता है 
अथाह वेदना से भरकर 
उसकी ख़ूबसूरती को आँखों में भरकर 
वह उसके सर पर हाथ रखता है 
चेहरे पर आँसुओं को पोछने की मुद्रा अपनाता है 
लड़की के काँपते शरीर से आकलन करता है 
किस हद तक बढ़ा जाए 
और फिर इस कटी पतंग को 
कब और कहाँ लूटा जाए.. !
.... 
शायद ही कोई उसमें अपनी बेटी देखता है 
शायद ही किसी का दिल दहलता है 
शायद ही कोई उसके हक़ में सोचता है 
शायद ही कोई उसकी व्यथा मन में रखता है 
हादसे पर हादसा ऐसा होता है !
… 
फिर लड़की की उच्छश्रृंखलता 
उसका बिंदासपन क्यूँ नहीं गवारा 
जब वह तथाकथित ममतामई स्त्रियों को 
हिकारत से देखती है 
पुरुषों को सर से पाँव तक तौलती हैं 
तो नहीं लगता तुम्हें 
कि यह अक्स समाज ने उसे दिया है 
समाज ने स्वयं ही अपनी जड़ें हिलाई हैं 
और  .... 
अब इसे परिवर्तन कहो या तबाही 
तुम पर है 
कहते हैं न -
"तेते पाँव पसारिये जेती लंबी सौर"
 चादर के अंदर पाँव है तो परिवर्तन 
बाहर निकला तो तबाही !
क्यूँ? है न ?

27 टिप्‍पणियां:

  1. समाज ने खुद अपनी जडे हिलाई है...,बिल्कुल सही बात कही आपने दीदी..।.हॉ
    कविता की अंतिम पंक्तियो मे मुझे मेरी मो की कही बातो की झलक आ रही है..

    जवाब देंहटाएं
  2. समय के साथ
    नहीं बदले है
    कुछ प्रश्न
    इसी तरह
    जिनका उत्तर
    देना सच में हैं
    बहुत ही कठिन
    क्यूँ ? है ना ?

    जवाब देंहटाएं
  3. औरत के प्रति औरत का दृष्टिकोण सही नहीं है और न पुरुष का दृष्टिकोण औरत के प्रति |दोनों के दृष्टि कोण में परिवर्तन होना चाहिए |क्यों ?सच है ना ?
    मैं
    Happy Birth Day "Taaru "

    जवाब देंहटाएं
  4. हादसे पर हादसा ऐसा होता है !!
    कितनी बार अनजाने में हम ऐसा व्यवहार करते हैं !
    कितनी बार लिखना चाहा कि पुरुषों के सामने स्त्रियों की व्यथा कम से कम रखी जाए क्योंकि उन आँखों में भी छिपे पशु को देखना तकलीफ को और बढा देता है .
    सोचने पर विवश करती है आपकी कविता !

    जवाब देंहटाएं
  5. बिलकुल सटीक लिखा है आपने ...सब कुछ हम इंसानों ने ही बनाया है.. सारी हदें ..

    जवाब देंहटाएं
  6. आपकी रचना प्रश्नों के साथ-साथ उत्तर भी दे गई.
    अनुभूतियों की धज्जियां ही की जाती रहीं हैं वह भी अपनों की कैंची से.

    जवाब देंहटाएं
  7. नंगी तस्वीर समाज की .... कब हालात बदलेंगे

    जवाब देंहटाएं
  8. वाह बेहद संवेदनशील रचना । पुरुष की पैचासिक मानसिकता का अल्ट्रा साउंड कर दिया आपने ।

    जवाब देंहटाएं
  9. वाह बेहद संवेदनशील रचना । पुरुष की पैचासिक मानसिकता का अल्ट्रा साउंड कर दिया आपने ।

    जवाब देंहटाएं

  10. वास्तव में अच्छी सोच और करने वाले विरले ही होते हैं ..कोरी सहानुभूति और दिखावा का जमाना आज जोरों पर है ..
    मन को उद्वेलित करने वाली और लोगों की दुमुहीं सोच का सही आंकलन ....

    जवाब देंहटाएं
  11. एक कड़वा सच और इतनी ईमानदार अभिव्यक्ति. सीधा दिल में उतर जाती है और अवाक कर जाती है आपकी सभी रचनाओं की तरह!!

    जवाब देंहटाएं
  12. कड़वा सच ...सब अपने ही चश्में से देखते है ...सादर नमस्ते दी

    जवाब देंहटाएं
  13. समाज ने स्वयं ही अपनी जड़ें हिलाई हैं
    और ....
    अब इसे परिवर्तन कहो या तबाही
    तुम पर है
    कहते हैं न -
    "तेते पाँव पसारिये जेती लंबी सौर"
    चादर के अंदर पाँव है तो परिवर्तन
    बाहर निकला तो तबाही !
    क्यूँ? है न ? काश ये बात समाज की समझ मे आती ....बहुत ही संतुलित लेखन आभार

    जवाब देंहटाएं
  14. शायद ही कोई उसके हक़ में सोचता है
    शायद ही कोई उसकी व्यथा मन में रखता है
    हादसे पर हादसा ऐसा होता है !
    ......... इस कड़वी सच्‍चाई को इन पंक्तियों ने जिस तरह उज़ागर किया है, और प्रश्‍न किया है उसकी चोट अंतस में पड़ती है.

    जवाब देंहटाएं
  15. बहुत सुन्दर प्रस्तुति.. रश्मि जी

    जवाब देंहटाएं
  16. शायद ही कोई उसमें अपनी बेटी देखता है
    शायद ही किसी का दिल दहलता है
    शायद ही कोई उसके हक़ में सोचता है
    शायद ही कोई उसकी व्यथा मन में रखता है
    हादसे पर हादसा ऐसा होता है !
    ...बहुत सटीक अभिव्यक्ति...

    जवाब देंहटाएं
  17. "तेते पाँव पसारिये जेती लंबी सौर"
    यहाँ तो लगता है जैसे ज़माने ने चादर ही खींच ली है .......कहाँ तक पैर समेटे ......घुटने पेट हो गए हैं.....पर अभी भी लोगों के हाथ...उनकी निगाहें हैं ......की नोचने खसोटने पर तुलिं हैं.......अब कहाँ जाये वह लड़की ...जहाँ औरत ...औरत ही की दुश्मन है ...हमदर्द नहीं ...और जो हमदर्द बनने का दिखावा करते हैं ...वह वास्तव में मौका परास्त हैं.....किसपर विश्वास करे .....कौनसा खंधा ढूंढें ....

    जवाब देंहटाएं
  18. सही कहा आपने दीदी
    बदलते वक़्त के साथ लोगों की सोच को छोटा होते देखा है

    जवाब देंहटाएं
  19. कितना कडुवा सच है ... कठोर ... पर ध्यान से देखो तो अपना ही है ... हम सब ही जिम्मेवार हैं इसके लिए ...

    जवाब देंहटाएं

ख्वाबों का कुंभ

 ख्वाबों का कुंभ क्या लगा मेरे सारे ख्वाब मचल उठे हमें भी डुबकी लगानी है । मैंने कहा भी, बड़ी भीड़ होगी ख्वाबों की कहीं तुम गुम न हो जाओ, या फ...