08 जुलाई, 2017

हम अपनेआप से भागते हैं




अक्सर
हम लोगों से नहीं
अपनेआप से भागते हैं
कहीं न कहीं डरते हैं
अपनी विनम्रता से
अपनी सहनशीलता से
अपनी दानवीरता से
अपनी ज़िद से
अपने आक्रोश से
अपने पलायन से  ...
बस हम मानते नहीं
तर्क कुतर्क की आड़ में
करते जाते हैं बहस
...
हम हारना नहीं चाहते
हम जीत भी नहीं पाते
क्योंकि हम
अपनी हर अति" के आगे
घुटने टेक
खुद को सही मान लेते हैं !!!

13 टिप्‍पणियां:

  1. कितनी सही बात कही है कि हम अपनेआप से डरते हैं फिर भी खुद को सही साबित करने के लिए तर्क कुतर्क करते हैं

    जवाब देंहटाएं
  2. आपकी लिखी रचना "पांच लिंकों का आनन्द में" रविवार 09 जुलाई 2017 को लिंक की गई है.................. http://halchalwith5links.blogspot.in पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं
  3. बिलकुल सही ...
    मंगलकामनाएं !!

    जवाब देंहटाएं
  4. भागना पड़ता है कई बार पर हमेशा नहीं भाग पाते हैं
    कभी कभी गलतफहमी हो जाती है और पकड़े जाते हैं ।

    बहुत सुन्दर।

    जवाब देंहटाएं
  5. अपनी विनम्रता से भागते हैं....
    कितनी गहराई से सोचती हैं आप...

    जवाब देंहटाएं
  6. अपने आप से बचना है बहुत मुश्किल -सामना करना और अधिक मुश्किल .

    जवाब देंहटाएं
  7. गहन यथार्थपरक चिंतन। सुन्दर प्रस्तुति।

    जवाब देंहटाएं
  8. गहन यथार्थपरक चिंतन। सुन्दर प्रस्तुति।

    जवाब देंहटाएं
  9. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं

दौड़ जारी है...

 कोई रेस तो है सामने !!! किसके साथ ? क्यों ? कब तक ? - पता नहीं ! पर सरपट दौड़ की तेज़, तीखी आवाज़ से बहुत घबराहट होती है ! प्रश्न डराता है,...