09 जुलाई, 2010

आज को जियो


आज को जीना चाहते हो
तो उस आज को जियो
जो रात तुम्हारे सिरहाने की बेचैनी ना बने
उधेड़बुन और जोड़ घटाव में
सुबह ना हो जाये
और वह आज एक प्रश्न ना बन जाये...

अतीत को उतना ही भूलो
जितनी ज़रूरत हो
अतीत को जेहन में ना रखा
तो आज को तराश नहीं पाओगे !
...
जो कहते हैं अतीत को भूल जाओ
उनसे दूरी बनाकर चलो
याद रखो-
वे जिस सबक को भूल जाने की सलाह देते हैं
अपने आल्मीरे के लॉकर में
उसे संभालकर रखते हैं ...

और भविष्य !
आज ही तुम्हारा भविष्य है
आज को संवारो
आज हंसो
आज को जियो....
कल को भविष्य माना तो एक ही सार होगा
तुमने क्या पाया?
तुम्हारा क्या गया जो रोते हो !!!

35 टिप्‍पणियां:

  1. सही कहा अतीत सबक ही तो सिखाता है हमें जिंदगी जीने के लिए

    जवाब देंहटाएं
  2. आज को जीना चाहते हो
    तो उस आज को जियो
    जो रात तुम्हारे सिरहाने की बेचैनी ना बने
    उधेड़बुन और जोड़ घटाव में
    सुबह ना हो जाये
    और वह आज एक प्रश्न ना बन जाये...
    prerna daayee rachna! zindgi ko disha de rahi hai !

    जवाब देंहटाएं
  3. अतीत को उतना ही भूलो
    जितनी ज़रूरत हो
    अतीत को जेहन में ना रखा
    तो आज को तराश नहीं पाओगे
    badee sahi baat

    जवाब देंहटाएं
  4. बिल्कुल सही कहा……………आज को सँवार लो कल अपने आप सँवर जायेगा………………बहुत सुन्दर सन्देश देती रचना।

    जवाब देंहटाएं
  5. बिलकुल सही...आज ही को भविष्य मानना चाहिए...बहुत ही अर्थपूर्ण कविता...

    जवाब देंहटाएं
  6. अतीत को उतना ही भूलो जितनी की जरुरत है ...
    आज को जीते अतीत को नहीं भूलना चाहिए ...बल्कि उसका सबक हमेशा याद रखना चाहिए ...
    सहमत ...!

    जवाब देंहटाएं
  7. जो जीना है वह आज जिओ
    कल को क्या जीना है...
    बहुत सटीक प्रेरक रचना....आभार .

    जवाब देंहटाएं
  8. सबक सिखाती सुन्दर रचना ... जो अपने अतीत को भूल जाते हैं, वो भविष्य को संवर नहीं पाते हैं ..

    जवाब देंहटाएं
  9. mere kahne na kahne se kya kuchh badal jaayega...aartee ka deep hai maathe laga ke nikalta hun.
    ashish aap de hi dengi :)

    जवाब देंहटाएं
  10. सही मार्गदर्शन देती अच्छी रचना....आज को भरपूर जीना चाहिए..अतीत से सबक लेते हुए....

    जवाब देंहटाएं
  11. -***://::**-''''''कुछ कहने के लिए शब्‍द नहीं मिल रहे।

    जवाब देंहटाएं
  12. प्रभावशाली प्रेरक रचना ...
    चंद पंक्तिओं मे जीवन का फलसफा निचोड़ कर रख दिया ... अति सुंदर

    जवाब देंहटाएं
  13. अतीत को उतना ही भूलो
    जितनी ज़रूरत हो
    अतीत को जेहन में ना रखा
    तो आज को तराश नहीं पाओगे !
    bilakul sahee kahaa| bahut acchee lagee racanaa badhaaI

    जवाब देंहटाएं
  14. बिलकुल सही कहा जी आज को जीयो दिल भर के कल अपने आप संवर जायेगा

    जवाब देंहटाएं
  15. एक एक शब्द गहराई तक उतरता गया। गहन अभिव्यक्ति है आपकी..

    जवाब देंहटाएं
  16. Ni:Shabd hue hum MAa, yeh tum hi itne easy way main samjha sakti ho...ILu...!

    जवाब देंहटाएं
  17. कल आज और कल में आज जीने का सुन्दर संदेस देती प्यारी रचना |

    जवाब देंहटाएं
  18. अतीत को उतना ही भूलो
    जितनी ज़रूरत हो
    अतीत को जेहन में ना रखा
    तो आज को तराश नहीं पाओगे !
    सुन्दर सन्देश देती रचना ..

    जवाब देंहटाएं
  19. हम अतीत से सबक लेकर वर्तमान को बेहतर कर सकते हैं.
    एक गीत भी याद आ रहा है-
    आने वाला पल जाने वाला है
    हो सकें तो इसमें जिन्दगी बिता दो

    जवाब देंहटाएं
  20. जीना तो आज को है, सीख ले इतिहास से, सोच कर भविष्य को ।

    जवाब देंहटाएं
  21. Tumhara kya haya jo tum rote ho ...
    sach kaha aaj ko jeena bahut jaroori hai .. kal ki sunehri yaadon ke liye bhi aaj ko jeena jaroori hai ...

    जवाब देंहटाएं
  22. अतीत को उतना ही भूलो
    जितनी ज़रूरत हो
    अतीत को जेहन में ना रखा
    तो आज को तराश नहीं पाओगे !
    कितना क़ीमती संदेश दिया है रश्मि जी.
    आपकी रचनाओं में हमेशा एक चिन्तन मिलता है.

    जवाब देंहटाएं
  23. और भविष्य !
    आज ही तुम्हारा भविष्य है
    आज को संवारो
    आज हंसो
    आज को जियो....
    कल को भविष्य माना तो एक ही सार होगा
    तुमने क्या पाया?
    तुम्हारा क्या गया जो रोते हो !!!

    जिंदगी को सही सोच देती एक उत्कृष्ट कविता.
    हमेशा की तरह सत्यम,शिवम सुन्दरम.

    जवाब देंहटाएं
  24. अतीत गौरवशाली और भविष्य स्वर्णिम - हमेशा। वर्तमान - जद्दोजहद भरा हमेशा।
    यही उत्तम स्थिति और गति है।

    जवाब देंहटाएं
  25. प्रशंसा करने के लिए शब्दों का नितांत अभाव महसूस कर रही हूँ. जीवन दर्शन को इतनी आसानी से समझाना कोई आप से सीखे गहन अभिव्यक्ति है अति सुंदर

    जवाब देंहटाएं
  26. rashmi ji,
    daarshanik soch aur sandeshprad rachna jo hum sabhi ko sochne keliye prerit karti hai aur khush-haal zindgi keliye aawashyak hai...

    आज को जीना चाहते हो
    तो उस आज को जियो
    जो रात तुम्हारे सिरहाने की बेचैनी ना बने
    उधेड़बुन और जोड़ घटाव में
    सुबह ना हो जाये
    और वह आज एक प्रश्न ना बन जाये...

    shubhkaamnaayen.

    जवाब देंहटाएं
  27. बहुत ही सुन्‍दर शब्‍दों से सजी एक बेहतरीन अभिव्‍यक्ति ।

    जवाब देंहटाएं
  28. ……बहुत सुन्दर सन्देश देती रचना।....

    जवाब देंहटाएं

ख्वाबों का कुंभ

 ख्वाबों का कुंभ क्या लगा मेरे सारे ख्वाब मचल उठे हमें भी डुबकी लगानी है । मैंने कहा भी, बड़ी भीड़ होगी ख्वाबों की कहीं तुम गुम न हो जाओ, या फ...