15 अप्रैल, 2011

जीवनक्रम



तुम अटल पर्वत
मैं धरती ...

जब पानी वेग के साथ
चोट पहुंचाती
धृष्टता से
मेरी मिट्टियों को बहाने लगती है
मेरी आँखें निर्निमेष
तुम्हें देखती हैं ...
वही वेग तो तुम्हारे ऊपर भी है ...
पर तुम !
शांत स्थिर
आँखें मूंदे
अभिषेक की मुद्रा में
उस वेग की तीव्रता को
मुझतक नहीं पहुँचने देते
शिव की जटा सदृश्य
उसे अपनी अदृश्य जटाओं में
भर लेते हो ! -
मैं तो स्वतः
धरती से गंगा की पावनता में
ढल जाती हूँ
सागर की यात्रा पूरी करती हूँ
....
सागर के मध्य
तुम्हारे ही पदचिन्ह मुझे मिलते हैं
जिनको छूकर यात्रा पूरी होती है
जीवनक्रम की ....

30 टिप्‍पणियां:

  1. सच है ऐसे ही पुरी होती है जीवन यात्रा,

    जवाब देंहटाएं
  2. सच है ऐसे ही पुरी होती है जीवन यात्रा,

    जवाब देंहटाएं
  3. जीवन यात्रा का बहुत बढ़िया शब्द चित्र.

    सादर

    जवाब देंहटाएं
  4. जीवनक्रम को सुंदरता से परिभाषित किया है ...लेकिन पर्वत भी तो पानी के वेग से टूटते हैं ...और बनते हैं रेत ...

    जवाब देंहटाएं
  5. उनके अवशेष ही तो समुद्र में बनते हैं पदचिन्ह ! पर्वत होते हैं अडिग अविचल ही

    जवाब देंहटाएं
  6. सागर के मध्य
    तुम्हारे ही पदचिन्ह मुझे मिलते हैं
    जिनको छूकर यात्रा पूरी होती है
    जीवनक्रम की ....

    आध्यात्मिकता से पूर्ण बहुत ही सुन्दर अभिव्यक्ति |

    जवाब देंहटाएं
  7. वाह! क्या सुन्दर चिंतन है.पर्वत और पृथ्वी के बीच क्या अटूट रिश्ता है.

    जवाब देंहटाएं
  8. मैं धरती से गंगा की पावनता में ढल जाती हूँ ...
    धरती के क्षरण को रोकने के लिए पहाड़ जैसी दृढ़ता ही तो चाहिए !
    पहाड़ बिखरता भी है तो उसके अवशेष पदचिन्ह बन समंदर में मौजूद होते हैं ...
    अनूठे बिम्ब !

    जवाब देंहटाएं
  9. बहुत ही सटीक लिखी गयी अभिव्यक्ति...

    जवाब देंहटाएं
  10. बिलकुल नयी खनक है. कविता की सुंदरता देखते ही बनती है, अंग-अंग तराशा हुआ है और प्रभाव चोटी से लेकर तलहटी तक. कविता की अंतिम पंक्तियाँ विश्व की सारी कोमलता और विनम्रता समेटे हुए है.

    जवाब देंहटाएं
  11. सागर के मध्य
    तुम्हारे ही पदचिन्ह मुझे मिलते हैं
    जिनको छूकर यात्रा पूरी होती है
    जीवनक्रम की ....

    जीवन कथा कहती हुई ...बहती हुई ...आध्यात्मक अनुभूति से भरी अनुपम रचना ....!!
    बहुत सुंदर |

    जवाब देंहटाएं
  12. rashmi di
    bahut hi gahan abhivykti
    सागर के मध्य
    तुम्हारे ही पदचिन्ह मुझे मिलते हैं
    जिनको छूकर यात्रा पूरी होती है
    जीवनक्रम की ....
    sateek avam sarthak is prastuti ke
    liye aapko hardik abhnandan
    avam badhai
    poonam

    जवाब देंहटाएं
  13. bahut sundar hai
    सागर के मध्य
    तुम्हारे ही पदचिन्ह मुझे मिलते हैं
    जिनको छूकर यात्रा पूरी होती है
    जीवनक्रम की ....

    जवाब देंहटाएं
  14. जीवनयात्रा को बहुत सुन्दरता से परिभाषित किया है।

    जवाब देंहटाएं
  15. आध्यात्मक अनुभूति से भरी अनुपम रचना ....!!
    बहुत सुंदर !!

    जवाब देंहटाएं
  16. kya pahad, kya nadi, aky samnunder sab dharti per hi to khade hain...isliye dharitri per hi saari yatrayein poori honi hain...chahe kahin se chalein...shabdon ka sundar prayog...

    जवाब देंहटाएं
  17. hats off to you...
    यही तो है जीवन-क्रम...

    जवाब देंहटाएं
  18. यह जीवन पथ कुछ ऎसा ही हे, बहुत सुंदर रचना, धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं
  19. पर्वत से धरती का मिलन अद्भुत लगा. भावों का सुंदर निरूपण. जीवन दर्शन समेटे कोमल प्रस्तुति.

    जवाब देंहटाएं
  20. सागर के मध्य
    तुम्हारे ही पदचिन्ह मुझे मिलते हैं
    जिनको छूकर यात्रा पूरी होती है
    जीवनक्रम की ....

    इन शब्‍दों में ढली यह पंक्तियां ...जीवन यात्रा को

    परिभाषित करती हुई ...अनुपम प्रस्‍तुति ।

    जवाब देंहटाएं
  21. सागर के मध्य
    तुम्हारे ही पदचिन्ह मुझे मिलते हैं
    जिनको छूकर यात्रा पूरी होती है
    जीवनक्रम की ....

    बहुत गहन चिंतन...सुन्दर भावपूर्ण अभिव्यक्ति..

    जवाब देंहटाएं
  22. सागर के मध्य
    तुम्हारे ही पदचिन्ह मुझे मिलते हैं
    जिनको छूकर यात्रा पूरी होती है
    जीवनक्रम की ....

    kitna gehra prem! bahut hi sunder rachna

    जवाब देंहटाएं
  23. सागर के मध्य
    तुम्हारे ही पदचिन्ह मुझे मिलते हैं
    जिनको छूकर यात्रा पूरी होती है
    जीवनक्रम की ....
    जीवन की यात्रा क्या कभी पूरी होती है ... अंत तक मन ये कहता रहता है कुछ देर और कुछ साँसें और ...

    जवाब देंहटाएं

ख्वाबों का कुंभ

 ख्वाबों का कुंभ क्या लगा मेरे सारे ख्वाब मचल उठे हमें भी डुबकी लगानी है । मैंने कहा भी, बड़ी भीड़ होगी ख्वाबों की कहीं तुम गुम न हो जाओ, या फ...