15 सितंबर, 2011

गांठ नहीं खुलती ...




गुत्थियां सुलझती ही नहीं
इतनी गांठें हैं , इतनी कसी
कि खोलते खोलते उंगलियाँ दुखने लगी हैं
कहीं कहीं से छिल भी गई हैं ...
....................
शुरू से मुझे इन गुत्थियों से डर लगता रहा है
शायद इसीलिए गुत्थियां मेरा पीछा करती हैं
ताकि एक दिन मेरा डर ख़त्म हो जाए
मैं अपनी उँगलियों का ख्याल करने लगूँ
उदासीन हो जाऊँ गांठों से
या फिर इस सत्य को स्वीकार कर लूँ
कि कभी भी कोई गांठ नहीं खुलती ...

47 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत ही सुन्दर कविता दर्शन भी गुंथा हुआ है |

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत ही सुन्दर कविता दर्शन भी गुंथा हुआ है |

    जवाब देंहटाएं
  3. आपकी यह भावनायें पढ़कर जाने क्यूँ एक गीत याद आगया "यह जीवन है इस जीवन का यही है,यही है रंग रूप"
    शायद जिन भावनाओं को आपने अपनी रचना के द्वारा कहना चाहा है। जीवन उसी का नाम है।
    गहरे विचार लिए सुंदर अभिवक्ती....

    जवाब देंहटाएं
  4. कुछ गांठें होती हैं जो कसी हुई नहीं होतीं वो खुल जाती हैं आपसी सौहार्द से ... पर जो खींच कर कस दी गयी हों उनको खोलने में दुखती हैं उंगलियां भी और मन भी ..तब भी नहीं खुल पातीं ... अनुभव को कहती अच्छी रचना

    जवाब देंहटाएं
  5. गांठें खोलना आसान नहीं..दिल भी दरक जाता है..सब लहू लुहान हो जाता है ...

    जवाब देंहटाएं
  6. शायद इसीलिए गुत्थियां मेरा पीछा करती हैं
    ताकि एक दिन मेरा डर ख़त्म हो जाए
    मैं अपनी उँगलियों का ख्याल करने लगूँ
    उदासीन हो जाऊँ गांठों से
    या फिर इस सत्य को स्वीकार कर लूँ
    कि कभी भी कोई गांठ नहीं खुलती ...

    बहुत सुन्दर भाव

    जवाब देंहटाएं
  7. गुथ्थिया वाकई नहीं खुलती...दी....इसी जद्दोजहद का नाम शायद जिन्दंगी हैं.

    जवाब देंहटाएं
  8. कुछ भी हो, गाँठें तो सुलझानी होगी।

    जवाब देंहटाएं
  9. गुत्थियाँ सुलझाने की कोशिश करो तो और उलझने लगती हैं तब यही लगता है कि बेहतर है गांठे बंधी रहे .
    गहन चिंतन!

    जवाब देंहटाएं
  10. मैं अपनी उँगलियों का ख्याल करने लगूँ
    उदासीन हो जाऊँ गांठों से
    या फिर इस सत्य को स्वीकार कर लूँ
    कि कभी भी कोई गांठ नहीं खुलती .

    हर शब्‍द में गहन भावों का समावेश ...बेहतरीन ।

    जवाब देंहटाएं
  11. behad sunder , bohot khoobsoorat likha hai aapne, ke gaath khulti nahi

    जवाब देंहटाएं
  12. गाठों को खोल देना ही बेहतर होता है

    जवाब देंहटाएं
  13. ताकि एक दिन मेरा डर ख़त्म हो जाए
    मैं अपनी उँगलियों का ख्याल करने लगूँ
    kitna achcha khyal hai......

    जवाब देंहटाएं
  14. गाँठ खिलने की इच्छा लिए सही दिशा में आप चल रहीं हैं...!!ऐसे ही सतत प्रयास से बीतता जाता है जीवन ...बहुत सुंदर रचना .....उदास न हों और प्रयास जारी रखें ....!

    जवाब देंहटाएं
  15. जाने कब और कैसे बंध जाती हैं ये गुत्थियां ! न खुलें तो एक उसी पर छोड़ देना होगा... भावपूर्ण कविता !

    जवाब देंहटाएं
  16. उफ़..पर गांठे तो सुलझानी ही होंगी..वर्ना बंधी गांठें देख देख कर जिया कैसे जायेगा.

    जवाब देंहटाएं
  17. अनुभव को कहती अच्छी भावपूर्ण रचना|

    जवाब देंहटाएं
  18. अनुभव को कहती अच्छी भावपूर्ण रचना|

    जवाब देंहटाएं
  19. ये गुथियाँ उलझी ही रहें
    तो बेहतर है
    सुलझे हुए ज़ज्बात कभी कभी
    उलझा जाते हैं खुद ही को ....khubsurat bhav...kuch sikhne ko mila naya.... thankuu dii

    जवाब देंहटाएं
  20. takleefon ke bavjood
    Gutthiyaan bhi khulti hain..
    Humne dekha hai kai baar..

    Aabhar....

    जवाब देंहटाएं
  21. 'या फिर इस सत्य को स्वीकार कर लूं
    कि कभी भी कोई गाँठ नहीं खुलती '
    ......मगर गाँठ खोलने का प्रयास तो जारी ही रहेगा
    ...............गहन .भावों की सुन्दर अभिव्यक्ति

    जवाब देंहटाएं
  22. Jab swikar hota hai to gathen (knots) khulane lagti hai.
    This is my experience.

    जवाब देंहटाएं
  23. गाँठ तो खोलना ही होगा रश्मि जी.....गहन अनुभूति.सुन्दर रचना...आभार..

    जवाब देंहटाएं
  24. "जिन्दगी में गांठों का, भी अपना स्थान.
    सुलझाने की शक्ति का, हमें कराते भान"

    सुन्दर चिंतन दी...
    सादर...

    जवाब देंहटाएं
  25. जिंदगी की गुत्थियों ओ तो कोई नहीं सुलझा पाया ।
    बेहतरीन ।

    जवाब देंहटाएं
  26. यह अनुभव है आपका जिसे आपने जिया है और पंक्तियों में गुथा है.... ये समझना मुस्किल है हमारे लिए इशी अनुभव को तो जीना है हमें....

    जवाब देंहटाएं
  27. गांठ अगर खुल गई, तो वह फिर गांठ कहां रही। अच्‍छा तो यही है कि गांठ पड़ने ही न दी जाए।

    जवाब देंहटाएं
  28. ताकि एक दिन मेरा डर ख़त्म हो जाए...
    और फिर खुल जाएगी हर गाँठ...

    जवाब देंहटाएं
  29. गाँठें वाकई नहीं खुलती प्रयास तो जारी रखना ही पड़ेगा....बहुत सटीक अभिव्यक्ति

    जवाब देंहटाएं
  30. गांठ खुले न खुले ... गुत्थियों को खोलना जरूरी है ..

    जवाब देंहटाएं
  31. बहुत ही उम्दा रचना है मा, आपकी rachnayein बहुत kuch कह् जाती हैं ।

    जवाब देंहटाएं
  32. गाँठ बिना जीवन कैसा , जीवन का उत्कर्ष गाँठ
    गाँठ बिना फेरे ना होते और न मनती वर्ष गाँठ.

    जुल्फों में जब पड़ जाये, प्रेमी सु-अवसर समझे
    सदा बुराई साथ न लाती , देती भी है हर्ष गाँठ.

    गाँठ ही बड़ी बहू के पल्लू में चाबी संग साजे
    मंझली-छोटी बहुरिया खातिर होती है संघर्ष गाँठ.

    मन में कभी न आने पाये-गाँठ बाँध कर रखिये
    सम्बंधों में पड़ जाये तो करती है अपकर्ष गाँठ.

    देखिये गाँठ की महत्ता -टिप्पणी करने आये थे कविता लिख कर चल दिये. प्रेरणा हेतु आभार.

    जवाब देंहटाएं
  33. आपने अपनी कविता के कैनवास पर भावों का रंग बिखेर दिया है....

    या फिर इस सत्य को स्वीकार कर लूँ
    कि कभी भी कोई गांठ नहीं खुलती ...


    मर्मस्पर्शी एवं भावपूर्ण काव्यपंक्तियों के लिए कोटिश: बधाई !

    जवाब देंहटाएं
  34. har gaanth khul jayegee...
    har subah dhul jayegee...
    :)
    ham saath-saath hain...
    yahi gaanthe jo hame hamari y=aur hamare apno ki pahchaan karati hai... :)

    जवाब देंहटाएं
  35. प्रयास जारी रहना चाहिए...अगर गांठें तकलीफ देतीं हों...वर्ना इतनी लम्बी रस्सी में कुछ गांठों की परवाह भी नहीं करानी चाहिए...

    जवाब देंहटाएं
  36. एक गांठ खोलते-खोलते दूसरी लग जाती है कभी-कभी ...

    जवाब देंहटाएं
  37. इधर तो कुछ गांठे इतनी कसी हुई हैं की लगता है कभी खुलेंगी ही नहीं, नाही कभी काटेंगी वो..

    जवाब देंहटाएं
  38. गांठ खोलने के चक्कर में
    कभी-कभी और भी उलझ जाती है !
    बहुत बढ़िया रचना ...

    जवाब देंहटाएं
  39. शायद ऐसा ही होता है..सुन्दर रचना.

    जवाब देंहटाएं
  40. "इतनी गांठें हैं , इतनी कसी.."
    गांठो को सुलझाते हुए
    कभी-कभी जिन्दगी खुद ही उलझ जाती है

    जवाब देंहटाएं

दौड़ जारी है...

 कोई रेस तो है सामने !!! किसके साथ ? क्यों ? कब तक ? - पता नहीं ! पर सरपट दौड़ की तेज़, तीखी आवाज़ से बहुत घबराहट होती है ! प्रश्न डराता है,...