21 सितंबर, 2011

खुदा साथ चलने लगा



अपने चारों तरफ
जाने अनजाने
अनगिनत पगडंडियाँ बना
मैं प्रश्नों की भूलभुलैया से गुजरती रही ...
खून रिसने का खौफ नहीं हुआ
ना ही थकी चक्कर लगाते लगाते
चेहरे की रौनक ख़त्म हो गई
पर हौसलों की आग सुलगती रही ...
... धैर्य की एक हद होती है - सुना था
तो हदों से आगे
मैंने पगडंडियों से दोस्ती कर ली
क्योंकि हार मानना मेरी आदत नहीं !
दोस्ती में बड़ी कशिश होती है
पगडंडिया मंजिल तक पहुँचाने लगीं
....
देखते देखते कई कदम अनुसरण करने लगे
और पगडंडियाँ ठोस रास्तों में तब्दील होती गईं ...
..........
कहते हैं - चाह लो तो खुदा मिलता है
यहाँ तो खुदा साथ चलने लगा

42 टिप्‍पणियां:

  1. मन के भाव कैसे पढ़ लेतीं है आप ...पढ़कर आशातीत प्रसन्नता का अनुभव हो रहा है .....आपका आशीर्वाद साथ लिए ....जैसे कुछ रस्ते नए बनते चले जा रहे हैं ....
    बहुत सुंदर लिखा है .....कूट कूट कर आत्मविश्वास से भरी रचना ....abhar ...is rachna ke liye .....

    जवाब देंहटाएं
  2. कहते हैं - चाह लो तो खुदा मिलता है
    यहाँ तो खुदा साथ चलने लगा
    ......बहुत ही सुन्दर जज्बात
    बेशक बहुत सुन्दर लिखा और सचित्र रचना ने उसको और खूबसूरत बना दिया है.

    जवाब देंहटाएं
  3. तो हदों से आगे
    मैंने पगडंडियों से दोस्ती कर ली
    ......बेमिशाल प्रस्तुति
    आपकी तारीफ के लिए हर शब्द छोटा है माँ .........शानदार लेखन

    जवाब देंहटाएं
  4. जहाँ चाह है , वहां राह है !
    सुन्दर , प्रेरक!

    जवाब देंहटाएं
  5. मैंने पगडंडियों से दोस्ती कर ली
    क्योंकि हार मानना मेरी आदत नहीं !

    वाह...लाजवाब...रश्मि जी बधाई स्वीकारें

    नीरज

    जवाब देंहटाएं
  6. मैंने पगडंडियों से दोस्ती कर ली
    क्योंकि हार मानना मेरी आदत नहीं !
    यह हौसला यूं ही कायम रहे ...अनन्‍त शुभकामनाएं .. यह रचना एक प्रेरक संदेश भी दे रही है ।

    जवाब देंहटाएं
  7. सच बताना
    वो खुदा क्या उससे मिलता है

    जवाब देंहटाएं
  8. सकारात्मक सोच लिए सुंदर रचना।

    जवाब देंहटाएं
  9. मैंने पगडंडियों से दोस्ती कर ली
    क्योंकि हार मानना मेरी आदत नहीं !
    दोस्ती में बड़ी कशिश होती है
    पगडंडिया मंजिल तक पहुँचाने लगीं

    आभार....

    जवाब देंहटाएं
  10. क्योंकि हार मानना मेरी आदत नहीं !
    दोस्ती में बड़ी कशिश होती है
    पगडंडिया मंजिल तक पहुँचाने लगीं

    जिनमें हौसला होता है उनका साथ भगवान भी देता है ... अच्छी प्रस्तुति

    जवाब देंहटाएं
  11. आपकी लेखनी को ,सशक्त विचारों को नमन .

    जवाब देंहटाएं
  12. कहते है जब सब आपका साथ छोड़ जाते है तब वो आपके साथ होता है ...बस जिस पल ये एहसास जन्म लेता है सारे डर और चिंताए समाप्त हो जाते है

    जवाब देंहटाएं
  13. कहते हैं - चाह लो तो खुदा मिलता है
    यहाँ तो खुदा साथ चलने लगा

    ....बहुत उत्कृष्ट प्रेरक प्रस्तुति...आभार

    जवाब देंहटाएं
  14. बिलकुल सही कहा आपने... जहाँ चाह होती है राह भी वहीँ होती है....

    जवाब देंहटाएं
  15. कुछ पंक्तियाँ याद आ रही हैं.
    खुद ही को कर बुलंद इतना
    कि हर तकदीर से पहले
    ख्हुदा बंदे से खुद पूछे
    बता तेरी रज़ा क्या है.

    जवाब देंहटाएं
  16. जहाँ चाह है,वहां राह है .........

    जवाब देंहटाएं
  17. जहाँ चाह वहाँ राह...्बहुत सुन्दर..

    जवाब देंहटाएं
  18. कहते हैं - चाह लो तो खुदा मिलता है
    यहाँ तो खुदा साथ चलने लगा.
    भावों की सुंदर अभिव्यक्ति .....

    जवाब देंहटाएं
  19. बेमिशाल प्रस्तुति| धन्यवाद|

    जवाब देंहटाएं
  20. जहाँ चाह होती है वहाँ राह निकाल ली जाती है , बस अपने इरादे बुलंद होने चाहिए. एक सकारात्मक सोच को जन्म देती रचना. बहुत गहराई से मन को छूती हुई कविता के लिए आभार !

    जवाब देंहटाएं
  21. ... धैर्य की एक हद होती है - सुना था
    तो हदों से आगे
    मैंने पगडंडियों से दोस्ती कर ली....
    वाह दी...
    खुबसूरत... प्रेरक...
    सादर....

    जवाब देंहटाएं
  22. वाह !!! आपके लेखन के बारे में कहने के लिए तो जैसे अब मेरे पास शब्द ही नहीं बचे हैं :) अपना फेन बना लिया है आपने मुझे :) हमेशा की तरह इस बार भी गहरे भाव लिए भावपूर्ण शानदार अभियक्ति ... सच आपकी लेखनी और आपकी की गहरी सोच को नमन :)

    जवाब देंहटाएं
  23. वाह...यही नजरिया होना चाहिए जीवन में...

    जवाब देंहटाएं
  24. बहुत खूब ...आकर्षक उदगार !
    हार्दिक शुभकामनायें आपको !

    जवाब देंहटाएं
  25. कहते हैं - चाह लो तो खुदा मिलता है
    यहाँ तो खुदा साथ चलने लगा

    वाह! क्या बात है,रश्मि जी.
    नई पुरानी हलचल से आये थे
    यहाँ आकर खुदा मिला ही नहीं,
    साथ चल दिया,तो और क्या चाहिये.

    मेरे ब्लॉग पर आयीं,इसके लिए
    बहुत बहुत आभार आपका.

    जवाब देंहटाएं
  26. पर हौसलों की आग सुलगती रही.....वाह !!!!
    इसी एक पंक्ति ने शायद सारी रचना का सार कह दिया है.

    जवाब देंहटाएं
  27. साहर स एक कदम उठाना पढता है ... खुदा साथ हो जाता है .. वाह कमाल का लिखा है ...

    जवाब देंहटाएं
  28. तू ना जाने आस पास है खुदा
    बहुत सुन्दर दीदी

    जवाब देंहटाएं
  29. हौसला रखने वालों की हार नहीं होती ...

    जवाब देंहटाएं
  30. वाह!

    अनुपमा जी की हलचल से यहाँ आकर फिर
    आपकी शानदार प्रस्तुति पढ़ने का मौका मिला,

    आभार.

    जवाब देंहटाएं
  31. बहुत बहुत सुन्दर...

    आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच से भरपूर ...
    आप और आपकी रचना भी...


    सादर.

    जवाब देंहटाएं
  32. Kamaal ka likha hai apne.
    josh bhar gaya .. :)


    palchhin-aditya.blogspot.in

    जवाब देंहटाएं
  33. कहते हैं - चाह लो तो खुदा मिलता है
    यहाँ तो खुदा साथ चलने लगा....मुस्किल तो कुछ भी नही..... एक बार फिर आपकी ये रचना पढ़ कर यकीन हो गया......

    जवाब देंहटाएं

एहसास

 मैंने महसूस किया है  कि तुम देख रहे हो मुझे  अपनी जगह से । खासकर तब, जब मेरे मन के कुरुक्षेत्र में  मेरा ही मन कौरव और पांडव बनकर खड़ा रहता...