16 नवंबर, 2011

ओस से ख्याल



ओस की बूंदों को ऊँगली पे उठा
पत्तों पर लिखे हैं मैंने ख्याल
सिर्फ तेरे नाम ...
इन बूंदों की लकीरों को
तुम्हीं पढ़ सकते हो
तो सुकून है -
कोई अफसाना नहीं बनेगा .

.... प्यार में अफसानों का भय नहीं
पर कोई उन पत्तों को चीर दे
यह गवारा नहीं ...

इतिहास गवाह है मेरी ख़ामोशी का
होगा गवाह मेरी ख़ामोशी का
पर ....
अब तुम नहीं कह सकोगे
कि
तुम्हारी ख़ामोशी के आगे मैं क्या कहता !!!

क्योंकि मैंने लिख दिया है पत्तों पर
रख दिया है पत्तों पर
छोटे छोटे ओस से ख्याल !

48 टिप्‍पणियां:

  1. वाह दी...
    सचमुच, पांखुरी पर ठहरी हुई सुन्दर, कोमल, चमकती ओस सी रचना.... बहुत सुन्दर...
    सादर....

    जवाब देंहटाएं
  2. क्योंकि मैंने लिख दिया है पत्तों पर
    रख दिया है पत्तों पर
    छोटे छोटे ओस से ख्याल !

    आपके ओस से लिखे ख्याल
    सुंदरता से बता रहें है हाल

    सुन्दर प्रस्तुति से मन मग्न हो रहा है.
    हार्दिक आभार जी.

    जवाब देंहटाएं
  3. इतिहास गवाह है मेरी ख़ामोशी का
    होगा गवाह मेरी ख़ामोशी का
    पर ....
    अब तुम नहीं कह सकोगे
    कि
    तुम्हारी ख़ामोशी के आगे मैं क्या कहता !!!

    बहुत अच्छी लगी यह पंक्तियाँ।

    सादर

    जवाब देंहटाएं
  4. ओस की बूंदों को ऊँगली पे उठा
    पत्तों पर लिखे हैं मैंने ख्याल
    सिर्फ तेरे नाम ...
    इन बूंदों की लकीरों को
    तुम्हीं पढ़ सकते हो
    तो सुकून है -
    कोई अफसाना नहीं बनेगा .
    bahu hi sunder khyaal....waah !

    जवाब देंहटाएं
  5. क्षणभंगुर ख़यालों में स्थायी रहने वाले भाव जैसी कविता...

    जवाब देंहटाएं
  6. क्षणभंगुर ख़यालों में स्थायी रहने वाले भाव जैसी कविता...

    जवाब देंहटाएं
  7. बहुत ही सुन्दर भावाभिव्यक्ति!!!

    जवाब देंहटाएं
  8. इन बूंदों की लकीरों को
    तुम्हीं पढ़ सकते हो
    तो सुकून है -
    कोई अफसाना नहीं बनेगा .

    .... प्यार में अफसानों का भय नहीं
    पर कोई उन पत्तों को चीर दे
    यह गवारा नहीं ...
    कहीं गहरे उतरते शब्‍द ...और ये ओस से ख्‍याल नि:शब्‍द ही करते हैं ..।

    जवाब देंहटाएं
  9. प्यार में अफसानों का भय नहीं
    पर कोई उन पत्तों को चीर दे
    यह गवारा नहीं ...

    ओस पर लिखे ख़याल बहुत सुन्दर प्रस्तुति

    जवाब देंहटाएं
  10. बहुत सुंदर ओस से ख्याल ....

    जवाब देंहटाएं
  11. ओस की बूंदों को ऊँगली पे उठा
    पत्तों पर लिखे हैं मैंने ख्याल....बहुत सुन्दर भाव...

    जवाब देंहटाएं
  12. यह छोटी सी बूँद जब वाष्पित हो उड़ेगी, जीवन की महक बरसायेगी।

    जवाब देंहटाएं
  13. पत्तों पर ओस से ख्याल... सुन्दर दृश्य और किसी संवेदनशील हृदय तक ये ओस से ख्याल प्रेषित हो जाएँ तो क्या बात हो!
    सुबह सुबह ओस की बूंद सी यह कविता बड़ी प्यारी लगी!

    जवाब देंहटाएं
  14. बधाई!
    खूबसूरत भावनाएं ,खूबसूरत ख्याल !

    जवाब देंहटाएं
  15. क्योंकि मैंने लिख दिया है पत्तों पर
    रख दिया है पत्तों पर
    छोटे छोटे ओस से ख्याल !
    bahut khoob....

    जवाब देंहटाएं
  16. क्योंकि मैंने लिख दिया है पत्तों पर
    रख दिया है पत्तों पर
    छोटे छोटे ओस से ख्याल !
    itni kalatmak soch......man khush ho gaya.

    जवाब देंहटाएं
  17. बेहद नाजुक अहसास को पिरोया है आपने इस कविता में...

    जवाब देंहटाएं
  18. क्योंकि मैंने लिख दिया है पत्तों पर
    रख दिया है पत्तों पर
    छोटे छोटे ओस से ख्याल !

    ....अद्भुत सोच....बहुत खूब !

    जवाब देंहटाएं
  19. सचमुच,बहुत सुन्दर, कोमल ओस जैसी ठंडक प्रदान करती रचना.... कितने सुन्दर ख्याल हैं मैं तो सोचती ही रह जाती हूँ इन्हें...
    सादर....

    जवाब देंहटाएं
  20. इतना कोमल ख्याल.....ओस सा ख्याल...वाह !!बहुत सुन्दर !!

    जवाब देंहटाएं
  21. कुछ न कह कर भी सब कुछ कह दिया..

    जवाब देंहटाएं
  22. Behtareen...

    Wah, kya khayal hai
    ओस की बूंदों को ऊँगली पे उठा
    पत्तों पर लिखे हैं मैंने ख्याल
    सिर्फ तेरे नाम ...

    जवाब देंहटाएं
  23. कोमल अहसास लिए , सुन्दर सी प्यारी सी रचना के लिए आभार और बधाई ।

    जवाब देंहटाएं
  24. मेरा खयाल है अंतिम पंक्तियों को और अच्छे ढंग से लिखने की आवश्यकता है। 'पत्तों पर'... का दुहराव जम नहीं रहा।

    जवाब देंहटाएं
  25. क्योंकि मैंने लिख दिया है पत्तों पर
    रख दिया है पत्तों पर
    छोटे छोटे ओस से ख्याल !

    .. रस्मी जी आप बहत अच्छा लिखती है
    मैं आपसे बहुत प्रभावित हूँ ...मुझे खुशी है
    कि आपसे जुडी

    जवाब देंहटाएं
  26. ्सच अब कोई क्या कहेगा…………बस ओस को ही ना पी लेगा……………सुन्दर भाव समन्वय्।

    जवाब देंहटाएं
  27. os kee boond
    jab tak
    pighaltee nahee
    chamaktee rahtee
    nirantar
    jeene kaa tareekaa
    sikhaatee

    जवाब देंहटाएं
  28. ओस से लिक्खे ख्याल..हलकी तपिश में गुम हो जाते हैं...

    जवाब देंहटाएं
  29. पत्तों पर रख दिए ओस से छोटे छोटे खयाल ...
    नाजुक एहसासों को थामने के लिए नाजुकी ही चाहिए !

    जवाब देंहटाएं
  30. हल्की तपिश से गुम ? ओस की नमी पत्तों में समा जाती है , ख्याल जज्ब हो जाते हैं ...

    जवाब देंहटाएं
  31. इन बूंदों की लकीरों को
    तुम्हीं पढ़ सकते हो
    तो सुकून है -
    कोई अफसाना नहीं बनेगा .

    .... प्यार में अफसानों का भय नहीं
    पर कोई उन पत्तों को चीर दे
    यह गवारा नहीं ..."

    पत्तों को चीर दे ......यह गवारा नही ,कितनी श्रद्धा, कितना प्रेम,कितना ख्याल ,उस ख्याल का .....अहसास से भरपूर ये रचना,......भाव है,सोच है ,सच यही है .....
    "प्रेम समंदर हो जाये तो हो जाता है निडर ,
    ओस मोती बन चमकती तपिश से बेखबर "

    जवाब देंहटाएं
  32. ओस को शब्द देती ओस सी रचना ।


    अपने महत्त्वपूर्ण विचारों से अवगत कराएँ ।

    औचित्यहीन होती मीडिया और दिशाहीन होती पत्रकारिता

    जवाब देंहटाएं
  33. बहुत अच्छा लिखा आपने !
    इसके लिए आपको बहुत बहुत बधाई !
    अब आपके ब्लॉग को फोलो कर रह हूँ तो आपकी रचनाओं को पड़ने लके लिए ब्लॉग पर आना होता रहगा
    मेरे ब्लॉग पर आये
    manojbijnori12.blogspot.com

    जवाब देंहटाएं
  34. क्योंकि मैंने लिख दिया है पत्तों पर
    रख दिया है पत्तों पर
    छोटे छोटे ओस से ख्याल !

    .... प्यार में अफसानों का भय नहीं
    पर कोई उन पत्तों को चीर दे
    यह गवारा नहीं ..."

    कोमल अहसास लिए रचना

    जवाब देंहटाएं
  35. क्योंकि मैंने लिख दिया है पत्तों पर
    रख दिया है पत्तों पर
    छोटे छोटे ओस से ख्याल !

    .... प्यार में अफसानों का भय नहीं
    पर कोई उन पत्तों को चीर दे
    यह गवारा नहीं ..."

    कोमल अहसास लिए रचना

    जवाब देंहटाएं
  36. ओस की पूंदों से लिखे नाज़ुक से ख्याल ... बहुत ही लाजवाब कल्पना है ...

    जवाब देंहटाएं
  37. बहुत ही खुबसूरत और भावपूर्ण अभिवयक्ति.....

    जवाब देंहटाएं
  38. ओस की बूंदों सी ही बेहद नाज़ुक संवेदनायें और उनकी अभिव्यक्ति ! बहुत ही सुन्दर, शीतल, कोमल रचना ! वाह !

    जवाब देंहटाएं
  39. वाह, सच में ऐसी रचनाएं आपकी ही कलम से निकल सकती हैं। बहुत बढिया

    ओस की बूंदों को ऊँगली पे उठा
    पत्तों पर लिखे हैं मैंने ख्याल

    जवाब देंहटाएं

ख्वाबों का कुंभ

 ख्वाबों का कुंभ क्या लगा मेरे सारे ख्वाब मचल उठे हमें भी डुबकी लगानी है । मैंने कहा भी, बड़ी भीड़ होगी ख्वाबों की कहीं तुम गुम न हो जाओ, या फ...