02 फ़रवरी, 2012

अपराध समझिये



" मैंने मुज़रिम को भी मुज़रिम न कहा दुनिया में ..."
ताउम्र इसी बात पर अड़े रहे
खुश रहे ...
' कोई अफ़सोस नहीं ...' गुनगुनाते रहे
पर कौन मुज़रिम है
ये जानते हुए कहा नहीं !
तो फिर मुज़रिम
- अतिरिक्त हिम्मत लिए
जुर्म करते गए ...
तो क्या नहीं कहने का जुर्म इतना छोटा है
कि आप गाते जाएँ सीना ठोककर
' कोई अफ़सोस नहीं ....'
वहम से बाहर आएँ
ज़हर सिर्फ आपने नहीं पिया है
असर आसपास पुरजोर है
तो अपराध समझिये
मुज़रिम को मुज़रिम कहिये !!!

46 टिप्‍पणियां:

  1. कहने के लिए बड़ी हिम्मत चाहिए दी....

    आसान नहीं है सच को सच कहना..

    सादर.

    जवाब देंहटाएं
  2. तो अपराध समझिये
    मुज़रिम को मुज़रिम कहिये !!!
    दो टूक ...
    एक लुहार की ...
    सीधा प्रहार ....
    सत्य के मार्ग पर आगे बढा दिया आपने अब पीछे क्या देखना है ....

    जवाब देंहटाएं
  3. सही कहा आपने मुजरिम को मुजरिम कहिये वर्ना उनकी हिम्मत बढती जाएगी और हम भी बन जायेंगे अपराधी... गहरी सोच... आभार

    जवाब देंहटाएं
  4. ईसा ने कहा था पहला पत्थर वह मारेगा जो खुद मुजरिम न हो...क्या इस बात को भी हमें याद नहीं रखना होगा.

    जवाब देंहटाएं
  5. मुज़रिम को मुज़रिम कहिये ..क्यों डरना..सही सटीक और सीधा प्रहार..

    जवाब देंहटाएं
  6. तो अपराध समझिये
    मुज़रिम को मुज़रिम कहिये !!!
    ...... बेहद प्रभावशाली व गहरी सोच

    जवाब देंहटाएं
  7. वहम से बाहर आएँ
    ज़हर सिर्फ आपने नहीं पिया है
    असर आसपास पुरजोर है
    तो अपराध समझिये
    मुज़रिम को मुज़रिम कहिये !!!

    बिल्‍कुल सही कहा है ..आपने इन पंक्तियों में ..आभार ।

    जवाब देंहटाएं
  8. अपनी बचाव में सब कुछ जायज मान लेने की जिद लिए सब फिरते हैं..

    जवाब देंहटाएं
  9. किस किस को मुजरिम कहें . एक ढूढो हज़ार मिलते हैं .

    जवाब देंहटाएं
  10. बिलकुल जुर्म सहना भी उतना भी बड़ा जुर्म है जितना कि करना.

    जवाब देंहटाएं
  11. जब तक मुजरिम को एहसास नहीं दिलाया जायेगा की वो मुजरिम है तब तक वो और अपराध करता रहेगा ..ज़रुरी है मुजरिम को मुजरिम कहना ..

    सार्थक प्रस्तुति

    जवाब देंहटाएं
  12. सही...जुर्म को जुर्म ना कहना सबसे बड़ा जुर्म है

    जवाब देंहटाएं
  13. " मैंने मुज़रिम को भी मुज़रिम न कहा दुनिया में ..."
    कहते है.... जुर्म करने वाले से ज्यादा , जुर्म सहने वाला कसूरवार......... !!!!!

    जवाब देंहटाएं
  14. रश्मि दी,
    आज आपकी कविता पर अपनी बात के लिए साहिर साहब के शब्द उधार ले रहा हूँ:
    इन्साफ का तराजू,
    जो हाथ में उठाये,
    ज़ुल्मों को ठीक तोले
    ज़ुल्मों को ठीक तोले
    ऐसा न हो कि कल का
    इतिहासकार बोले
    मुजरिम से भी ज़ियादा
    मुंसिफ ने ज़ुल्म ढाया!

    इसके बाद आपकी बात पर कहने को कुछ नहीं रहता..! एक संवेदनशील मुद्दा उठाया है आपने!!

    जवाब देंहटाएं
  15. sach mein mam jyada maaf kara bhi achchha nahi bure ko bhura kah hi dena chahiye..

    जवाब देंहटाएं
  16. मुज़रिम को मुज़रिम कहने की हिम्मत जुट पाए तो शायद बहुत कुछ आसान हो जाए|

    जवाब देंहटाएं
  17. तो अपराध समझिये
    मुज़रिम को मुज़रिम कहिये !!!जिसे करने हम लोग हमेसा बचते है...... सार्थक संदेस देती अभिवयक्ति.....

    जवाब देंहटाएं
  18. कविता ... बेबाकी तथा साफगोई का बयान!

    जवाब देंहटाएं
  19. कोई अफ़सोस नहीं ....'
    वहम से बाहर आएँ
    ज़हर सिर्फ आपने नहीं पिया है

    सिर्फ जहर के रूप अलग हैं..पीना तो सबको ही पड़ता है

    जवाब देंहटाएं
  20. आपका कहना ठीक है,परन्तु कहना आसान नहीं,..बेहतरीन प्रस्तुतीकरण,

    जवाब देंहटाएं
  21. बहुत बड़ा ह्रदय चाहिए ..
    kalamdaan.blogspot.com

    जवाब देंहटाएं
  22. चुप रहना भी अपराध है। नाहक अपराध क्यों करना। अपराध से बचने के लिए मुजरिम को मुजरिम कहना ही होगा। वरना उसका हौसला बढ़ता जाएगा और वो जमाने पर जुल्म करता जाएगा।

    जवाब देंहटाएं
  23. मुजरिम को मुजरिम न कहना भी
    एक अभिशाप है रश्मी जी
    और उसे सहना तो
    बहुत बड़ा अपराध है रश्मी जी
    सुन्दर रचना के लिये बधाई.....
    कृपया इसे भी पढ़े
    नेता,कुत्ता और वेश्या

    जवाब देंहटाएं
  24. सच कह रही हैं आप - अपराध को सहना उसे बढ़ावा देने जैसा है - यह सीना ठोकने की नहीं, गर्दन झुकाने वाली बात है |

    जवाब देंहटाएं
  25. अतिरिक्त हिम्मत लिए
    जुर्म करते गए ...
    तो क्या नहीं कहने का जुर्म इतना छोटा है
    कि आप गाते जाएँ सीना ठोककर
    ' कोई अफ़सोस नहीं ....'
    अगर किसी कारणवश हम ना भी कहे पर
    प्रकृति मुजरिम को कभी माफ़ नहीं कर सकती
    एक्शन रिअक्शन प्रकृति का गुणधर्म है
    अच्छी रचना है ......बड़े दिनों बाद आई हूँ ब्लॉग पर माफ़ करे :)

    जवाब देंहटाएं
  26. मुजरिम कहने से पहले अपराध की समझ भी होनी चाहिए।

    जवाब देंहटाएं
  27. आपकी किसी नयी -पुरानी पोस्ट की हल चल शनिवार .. 04-02 -20 12 को यहाँ भी है

    ...नयी पुरानी हलचलपर ..... .
    कृपया पधारें ...आभार .

    जवाब देंहटाएं
  28. जिस दिल लोग यह कहेगें
    फिर जुर्म कौन करेगा
    जालीम तो
    मेरे घर में आकर
    पानी भरेगा।
    सुन्दर रचना।

    जवाब देंहटाएं
  29. Bahut sahi baat, jaante hue bhi mujrim ko mujrim naa kehna bhi apne aap mein ek gunah hai...
    bahut hi saarthak rachna!

    जवाब देंहटाएं
  30. ज़हर सिर्फ आपने नहीं पिया है
    असर आसपास पुरजोर है
    तो अपराध समझिये
    मुज़रिम को मुज़रिम कहिये !!!

    ....बहुत सच कहा है...बहुत सटीक प्रस्तुति...आभार

    जवाब देंहटाएं
  31. बहुत सटीक प्रस्तुति..

    जवाब देंहटाएं
  32. मुजरिम को मुजरिम कह दीजे
    जो होगा , देखा जाएगा............

    जवाब देंहटाएं
  33. वहम से बाहर आएँ
    ज़हर सिर्फ आपने नहीं पिया है
    असर आसपास पुरजोर है
    तो अपराध समझिये
    मुज़रिम को मुज़रिम कहिये !!!

    khoob soorat rachana samaj ko sach kahne ke liye dhikkarati hui rachna ...badhai Rashmi ..sath hi abhar bhi.

    जवाब देंहटाएं
  34. असर आसपास पुरजोर है
    तो अपराध समझिये
    मुज़रिम को मुज़रिम कहिये !

    सार्थक सन्देश और बहुत सटीक प्रस्तुति.

    जवाब देंहटाएं
  35. वाह रश्मि जी ,
    बहुत ही अर्थपूर्ण ,सार्थक अभिव्यक्ति..

    जवाब देंहटाएं
  36. जो तटस्थ हैं समय लिखेगा उनका भी अपराध...

    अपराध बोध करने का शुक्रिया...

    जवाब देंहटाएं

ख्वाबों का कुंभ

 ख्वाबों का कुंभ क्या लगा मेरे सारे ख्वाब मचल उठे हमें भी डुबकी लगानी है । मैंने कहा भी, बड़ी भीड़ होगी ख्वाबों की कहीं तुम गुम न हो जाओ, या फ...