आसान है अपने दर्द को समझना
पर आदमी वही निखरता है
जो दूसरे के दर्द को समझता है
और एक ऐसे मुकाम पर आता है
जब दूसरे का दर्द मरहम का काम करता है
फिर अपना दर्द कम लगने लगता है.
आसान है हर बात पे रोना
पर आदमी वही निखरता है
जो आँसू पीकर हँसता है,हँसाता है
अपने दर्द को भुलाकर
दूसरे के दर्द में साथ देता है
आसान है नसीहतें देना
स्नेह का हवाला देकर उलझनें बढ़ाना
पर आदमी वही निखरता है
जो अपनी नसीहतों पर चलता है
स्नेह की ताकत से उलझनों को राह देता है...
बहुत सुन्दर ! सही कहा है पतन्तु करना सरल नहीं है ।
जवाब देंहटाएंघुघूती बासूती
अच्छे भाव है. अच्छा लिखा है. थोड़ा शब्दों की वर्तनी पर ध्यान दीजिये
जवाब देंहटाएंsundar rachna hai
जवाब देंहटाएंsundar ehsaas....
जवाब देंहटाएंग्रहण करने योग्य चिंतन !
जवाब देंहटाएंसच बात
जवाब देंहटाएंअनुभव बढ़ने के साथ व्यक्ति अपनी नसीहतों पर चलने लगता है. बहुत सुंदर रचना.
जवाब देंहटाएं