01 जून, 2012

माँ और बच्चे



वह माँ की भूमिका पूरी कर चुकी
पूरे हो चुके उसके दायित्व
अब वह सामर्थ्यहीन माँ है
कार्य उर्जा से विहीन !
पर आशीर्वचनों के घटक भरे हुए हैं
और टिका है मोह बच्चों से
बच्चों के बच्चों से !!
पर इस मोह में उसकी आँखें
दे रही हैं जवाब
बातों को न सुन पाने की बेचैनी
किंचित क्रोध में बदलती है
न कुछ कर पाने की विवशता
ज़माने की कहानियों में उतरती है ....
............
मुझे पता है मौत मांगते हुए
वह मौत से बेइन्तहां सहमी रहती है
वह नहीं चाहती कि वह अपने चेहरों से दूर हो
नहीं चाहती कि वे अपने जब उसे आवाज़ दें
तो वह ना हो ....
वह ढूंढती है आश्वासन कि वह ठीक हो जाएगी
पहले की तरह चलने लगेगी
और ठीक से देखने लगेगी ....
.....
कितनी विवशता है !!!
अब तो बच्चे थकने लगे हैं
माँ की ऊँगली थामे सोचते हैं
यदि हमें कुछ हो गया तो माँ का क्या होगा !
दहशत में एक तरफ माँ
और दूसरी तरफ अपने बच्चे
उनकी क्षमताएं अधिक कम हो गयी हैं ...
माँ की कांपती उँगलियों के बीच
वे असहाय हो गए हैं
एक अव्यक्त भय में जीने लगे हैं
और खुद में सिकुड़ते जा रहे हैं यह सोचकर
कि -
माँ ने जो दिया
क्या उसका एक हिस्सा भी हम दे पाएंगे !
......
खामोश वक़्त में माँ सोचती है -
मैं बोझ हो गई
बच्चे सोचते हैं
कैसे माँ के लिए माँ बन जाएँ ....
पर ख़ामोशी आपस में नहीं मिलती
तो अनकहे अनसुलझे भाव
दोनों की आँखों से बेबस टपकते रहते हैं ........

28 टिप्‍पणियां:

  1. ...वो कैसे दिन थे जब माँ की ममता पर बात होती थी और अब...?

    माँ की व्यथा पर ...!

    जवाब देंहटाएं
  2. गहन , अनकहा पर समझा जाना सा सच .... सभी के लिए

    जवाब देंहटाएं
  3. ' मुझे पता है मौत मांगते हुए
    वह मौत से बेइन्तहां सहमी रहती है '
    अनकहे भावों को... कुछ जानी-अनजानी सच्चाईयों को उकेर गयी कविता!

    जवाब देंहटाएं
  4. मर्मस्पर्शी| किसी का भी वार्धक्य बेबसी और विवशता का ग्रास न हो... स्वयं से फलीभूत वृक्ष की छाँव हो.. स्नेह हो, शान्ति हो... चिर निद्रा से पहले...


    सादर

    जवाब देंहटाएं
  5. खामोश वक़्त में माँ सोचती है -
    मैं बोझ हो गई
    बच्चे सोचते हैं
    कैसे माँ के लिए माँ बन जाएँ ....
    पर ख़ामोशी आपस में नहीं मिलती
    तो अनकहे अनसुलझे भाव
    दोनों की आँखों से बेबस टपकते रहते हैं .....
    बेबस माता- पिता को देखना और कुछ कह नहीं पाना , आपकी कविता कितना कुछ कह जाती है!

    जवाब देंहटाएं
  6. एक दूसरे के लिये कुछ कर जाने के भाव से अनुप्राणित..

    जवाब देंहटाएं
  7. संसार के सबसे पवित्र रिश्ते पर, एक भावपूर्ण रचना!! मन में उतारने योग्य!! आभार दीदी!!

    जवाब देंहटाएं
  8. खामोश वक़्त में माँ सोचती है -
    मैं बोझ हो गई
    बच्चे सोचते हैं
    कैसे माँ के लिए माँ बन जाएँ ...
    बस दोनो तरफ एक बेबसी है ..गहन भाव लिए मन को छूती हुई प्रस्‍तुति...आभार

    जवाब देंहटाएं
  9. यह एक ऐसी विवशता है जिसका चक्र उल्टी दिशा में चलता रहता है।

    जवाब देंहटाएं
  10. खामोश वक़्त में माँ सोचती है -
    मैं बोझ हो गई
    बच्चे सोचते हैं
    कैसे माँ के लिए माँ बन जाएँ ....
    पर ख़ामोशी आपस में नहीं मिलती
    तो अनकहे अनसुलझे भाव
    दोनों की आँखों से बेबस टपकते रहते हैं ........
    ..................................... मेरी ख़ामोशी आप समझें !!

    जवाब देंहटाएं
  11. अक्सर ऐसा ही होता है ...बात कुछ नहीं होती ...फिर भी रोने को जी करता है ...हर शै ज़माने की यूहीं उदास सी लगती है ....रिस्ते पानीसे आंसू का गुमान होता है ....

    जवाब देंहटाएं
  12. रश्मिजी ...इस बेचारगी और विवशता को आपने बहुत ही मर्मस्पर्शी अभिव्यक्ति दी है .....दोनों ही रिश्ते अपनी अपनी जगह मजबूर हैं......

    जवाब देंहटाएं
  13. अब तो बच्चे थकने लगे हैं
    माँ की ऊँगली थामे सोचते हैं
    यदि हमें कुछ हो गया तो माँ का क्या होगा !

    जो कभी माँ सोचा करती थी वह अब बच्चे सोचने लगे माँ के लिए...शायद यही समय परिवर्तन है.
    इसे आत्मसात करने में बहुत तकलीफ महसूस होती है...सच तो स्वीकारना ही होता है|

    जवाब देंहटाएं
  14. खामोश वक़्त में माँ सोचती है -
    मैं बोझ हो गई
    बच्चे सोचते हैं
    कैसे माँ के लिए माँ बन जाएँ ....
    पर ख़ामोशी आपस में नहीं मिलती
    तो अनकहे अनसुलझे भाव
    दोनों की आँखों से बेबस टपकते रहते हैं ........


    बहुत संवेदनशील .... दोनों ही अपनी परिस्थिति पर अपने अपने हिसाब से सोचते हैं ...

    जवाब देंहटाएं
  15. रश्मि जी ये रिश्ता ही ऐसा होता है कई बार अनकहे अनसुलझे अहसास आँखो से टपक ही पड़ते है..खुबसूरत अभिव्यक्ति..

    जवाब देंहटाएं
  16. काश वो भी दिन आ जाएँ
    जब बच्चे सोचें
    कैसे माँ के लिए माँ बन जाएँ ....

    जवाब देंहटाएं
  17. अद्भुत रिश्ता... अद्भुत रचना दी....
    सादर

    जवाब देंहटाएं
  18. खामोश वक़्त में माँ सोचती है -
    मैं बोझ हो गई
    बच्चे सोचते हैं
    कैसे माँ के लिए माँ बन जाएँ ....
    पर ख़ामोशी आपस में नहीं मिलती
    तो अनकहे अनसुलझे भाव
    दोनों की आँखों से बेबस टपकते रहते हैं ........kash! ye har baccha soche le apni maa ke liye...

    जवाब देंहटाएं
  19. वक्त और बेबसी ...दो ही बाते हैं जो हर रिश्ते के आड़े आ जाती हैं ......बहुत ही खूबसूरती से आपने रिश्तों को लिख डाला ...

    जवाब देंहटाएं
  20. कहते हैं ,"ईश्वर सब जगह नहीं हो सकते थे ,इसलिए उन्होंने माँ का स्वरूप बना दिया |"

    " there is only one most beautiful child in the world and every mother has one."

    जवाब देंहटाएं
  21. aaj to bhavnaon ka jaise pitara khul gaya......sab kuch bheega sa.....

    जवाब देंहटाएं
  22. बहुत सुन्दर.

    यह अवस्था मैंने अपनी नानी माँ में देखी है. समझ नहीं अता की कैसे क्या करें??

    जवाब देंहटाएं
  23. बेहद मार्मिक और शानदार पोस्ट।

    जवाब देंहटाएं

एहसास

 मैंने महसूस किया है  कि तुम देख रहे हो मुझे  अपनी जगह से । खासकर तब, जब मेरे मन के कुरुक्षेत्र में  मेरा ही मन कौरव और पांडव बनकर खड़ा रहता...