23 अगस्त, 2021

रिश्तों का हवाला नहीं होता




जब हर तरफ से उंगली उठती है
तो बड़ी घबराहट
अकबकाहट होती है
लेकिन उस बेचैन स्थिति में भी
सारथी बने हरि साथ होते हैं
मन के रूप में ।
मन कहता है,
लौट यहां से
अभी इसी वक्त
स्पष्टीकरण की ज़रूरत नहीं
पता तो है तुझे
कि बात जब स्पष्टीकरण पर आ जाए
तो मानो,तुम गलत हो चुके हो
कुछ भी कहना जब समय की मांग नहीं,
तो बेहतर है एक लंबी ख़ामोशी
और ख़ामोशी की प्रतिध्वनि में
अपने 'अति' का मूल्यांकन !
. . .
मूल्यांकन करो,
तीव्रता से महसूस करो उन पलों को,
जहां से तुम्हें नियत समय पर हट जाना चाहिए था
न कि उसकी अवधि बढ़ाकर
रिश्तों का हवाला देना था ।
रिश्तों का कोई हवाला नहीं होता
गर हो तो बेहतर है 
इस हाले की घूंट से दूर
उस मधुशाला में जाओ
जहां तुम खुद को मिल सको
खुद को पा सको ।

9 टिप्‍पणियां:

  1. ऐसी मधुशाला में जाओ जहां खुद को पा सको । कितनी सार्थक बात कही ।
    सच है कि स्पष्टीकरण क्यों देना ? कोई मतलब नहीं होता उस सबका ।

    जवाब देंहटाएं
  2. बात जब स्पष्टीकरण पर आ जाए
    तो मानो,तुम गलत हो चुके हो
    कुछ भी कहना जब समय की मांग नहीं,
    सटीक
    सादर नमन

    जवाब देंहटाएं
  3. आपकी लिखी रचना "सांध्य दैनिक मुखरित मौन में" आज सोमवार 23 अगस्त 2021 शाम 3.00 बजे साझा की गई है.... "सांध्य दैनिक मुखरित मौन में" पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं
  4. सादर नमस्कार ,

    आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल मंगलवार (24-8-21) को "कटु यथार्थ"(चर्चा अंक 4166) पर भी होगी।
    आप भी सादर आमंत्रित है,आपकी उपस्थिति मंच की शोभा बढ़ायेगी।
    ------------
    कामिनी सिन्हा


    जवाब देंहटाएं
  5. बिलकुल सही कहा है आपने, जब कोई देखकर नि:शब्द को नहीं सुन पाता तो शब्दों को कहाँ सुन पायेगा, बाहर हो या भीतर हर सवाल का जवाब मौन में ही मिलता है

    जवाब देंहटाएं
  6. सारगर्भित कथ्य।
    बहुत सुंदर प्रस्तुति।

    जवाब देंहटाएं
  7. नीयत समय पर हट जाना चाहिए था। मुश्किल तो होता है।
    सच्चाई यही है। कटु सत्य!--ब्रजेंद्रनाथ

    जवाब देंहटाएं

दौड़ जारी है...

 कोई रेस तो है सामने !!! किसके साथ ? क्यों ? कब तक ? - पता नहीं ! पर सरपट दौड़ की तेज़, तीखी आवाज़ से बहुत घबराहट होती है ! प्रश्न डराता है,...